"नो बॉल डालना खुद के हाथ में है...", शर्मनाक हार पर बौखलाए सुनील गावस्कर, इन खिलाड़ियों पर निशाना साधते हुए दे डाला विवादित बयान

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
"नो बॉल डालना खुद के हाथ में है...", शर्मनाक हार पर बौखलाए सुनील गावस्कर, इन खिलाड़ियों पर निशाना साधते हुए दे डाला विवादित बयान

श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया को मिली हार से पूर्व कोच सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) काफी भड़के हुए नजर आए। 5 दिसंबर को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में हुए मैच में मेहमान टीम ने मेजबान टीम भारत को 16 रन से शर्मनाक शिकस्त दी। टीम की इस हार का मुख्य कारण गेंदबाजों का खराब प्रदर्शन रहा। जिसके बाद पूर्व कप्तान ने गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई।

Sunil Gavaskar ने हार के बाद लगाई खिलाड़ियों को फटकार

Sunil Gavaskar

दरअसल, दूसरे टी20 मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने 206 रन लुटाए। इस दौरान भारतीय तेज गेंदबाजों ने कुल 7 नो बॉल डाली। जिसमें से 5 नो बॉल अकेले अर्शदीप सिंह ने फेंकी। गेंदबाजों के इस प्रदर्शन की वजह से ही भारत के हाथों हार लगी। ऐसे में मैच खत्म होने के बाद पूर्व कोच सुनील गावस्कर ने खिलाड़ियों को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स के शो पर बात करते हुए कहा,

"बतौर पेशेवर खिलाड़ी, आप ऐसा नहीं कर सकते। हम अक्सर सुनते हैं कि खिलाड़ी कहते हैं कि आज चीजें हमारे बस में नहीं थी, मगर नो बॉल न फेंकना हमारे बस में ही है। आपके गेंद डालने के बाद क्या होता है, बल्लेबाज क्या करता है, यह दूसरी बात है। नोबॉल न डालना बिल्कुल आपके बस में है।"

Arshdeep Singh के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड

Arshdeep Singh - Team India Players who debuted in 2022

दूसरे टी20 मैच में भारतीय टीम को मिली हार का कारण भले ही कई खिलाड़ी रहे हो, लेकिन विलेन अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) रहे। उन्होंने महज 2 ओवरों में 37 रन खर्च किए और एक भी सफलता हासिल नहीं की। इसके अलावा उन्होंने पूरे मैच में सबसे ज्यादा नो बॉल फेंकी। वहीं उनकी तीन गेंद बैक टू बैक नो बॉल रही।

इसी के साथ वह भारत की ओर से लगातार 3 नो बॉल डालने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। अगर मैच की बात करें तो श्रीलंकाई टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 207 का लक्ष्य खड़ा किया। जवाब में मेजबान टीम 8 विकेट पर 190 रन बनन में ही कामयाब हुई। लिहाजा हार्दिक की टीम के हाथों 16 रन से हार लगी।

team india indian cricket team sunil gavaskar Arshdeep Singh IND vs SL