New Update
Babar Azam: टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) हाल ही में विराट कोहली (Virat Kohli) की आलोचना करने के कारण आईपीएल 2024 में चर्चा में आए थे। गावस्कर ने विराट कोहली की धीमी स्ट्राइक रेट की आलोचना की थी। भारतीय दिग्गज गावस्कर एक बार फिर चर्चा में हैं। लेकिन इस बार वह कोहली की वजह से नहीं बल्कि पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम से मुलाकात की वजह से चर्चा में हैं। यह मुलाकात अमेरिका में हुई। इस मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Sunil Gavaskar ने विराट के प्रतिद्वंदी Babar Azam से की मुलाकात
- दरअसल शनिवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से एक वीडियो शेयर किया गया.
- जिसमें पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले शनिवार को यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका (यूएसए) में उतरने पर पूर्व भारतीय क्रिकेट आइकन सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) से मुलाकात की।
- दोनों ने कुछ दोस्ताना बातचीत की। दोनों की यह मुलाकात अमेरिका के एयरपोर्ट पर हुई। इसका अंदाजा वायरल हो रहे वीडियो को देखकर लगाया जा सकता है।
पूरा वीडियो यहां देखें
Babar Azam interacts with cricketing icon Sunil Gavaskar 🤝🏏#T20WorldCup pic.twitter.com/YZMRkDBXWV
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) June 1, 2024
वर्ल्ड कप 2024 के लिए गावस्कर ने बाबर को दी बधाई
- वीडियो में दिख रहा है कि बाबर आजम (Babar Azam) पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) से हाथ मिला रहे हैं और दोनों ने एक दूसरे से बहुत उत्साह से मिल रहे ।
- आपको बता दें कि गावस्कर पहले भी बाबर से टी20 विश्व कप 2022 से पहले एक पार्टी के दौरान भी मुलाकात की थी, उस दौरान आईसीसी टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया में आयोजित हुआ था।
- 125 टेस्ट खेलने वाले इस दिग्गज ने बाबर को एक साइन कैप भेंट की और टूर्नामेंट से पहले कुछ अनुभव साझा की।
- बाबर भारतीय दिग्गज स्टार खिलाड़ी से मिलकर बहुत खुश हुए होंगे, क्योंकि गावस्कर अक्सर उनकी तारीफ करते हैं और उनके खेलने के अंदाज को पसंद करते हैं।
पाकिस्तान की टीम विश्व कप में अभ्यास मैच नहीं खेलेगी
- बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम की बात करें तो हरी जर्सी में यह टीम इंग्लैंड के खिलाफ चार महीने की टेस्ट सीरीज खेलकर आ रही है, जिसमें इंग्लिश टीम ने 2-0 से जीत दर्ज की थी।
- ऐसे में पाकिस्तानी टीम विश्व कप में कोई अभ्यास मैच नहीं खेलने वाली है। वे सीधे अपने टूर्नामेंट की शुरुआत करने जा रहे हैं।
- पाकिस्तान टीम का पहला मैच 6 जून को अमेरिका से है। फिर 9 जून को उनका पहला मैच टीम इंडिया से होने वाला है।
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा के साथ यशस्वी या संजू नहीं, बल्कि ये खिलाड़ी करेगा ओपनिंग, प्रैक्टिस मैच से हो गया साफ