टी20 विश्व कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच 23 अक्टूबर हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा. इसके लिए दोनों टीमें जमकर अभ्यास करती हुईं नजर आ रही है. इस मुकाबले में हर बार की तरह इस मुकाबले में भी दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. वहीं सोशल मीडिया पर बाबर के बर्थडे का एक वीडियो जमकर शेयर हो रहा है. जिसमें भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) विरोधी टीम के कप्तान बाबर आजम को बल्लेबाजी के टिप्स देते हुए नजर आ रहे हैं.
Sunil Gavaskar ने बाबर आजम को दी बल्लेबाजी टिप्स
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने 15 अक्टूबर ऑस्ट्रेलिया में अपना 28वां जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया गया. जिसमें पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) को भी आंमत्रित किया गया था. इस दौरान वो पाक खिलाड़ियों के साथ क्रिकेट से जुड़ी दिलचस्प बातें करते हुए नजर आए. गावस्कर ने बैटिंग के टिप्स देते हुए कहा,
"माइंडसेट की तरफ ध्यान दें अगर शॉट सिलेक्शन अच्छी हो फिर कोई दिक्कत नहीं होगी. हालात के हिसाब से शॉट सिलेक्शन करें कोई प्रॉब्लम नहीं होगी. अभी भी इनका रिकॉर्ड है 1800 रनों का 1 साल में टेस्ट में जो कमाल है."
Babar Azam 🇵🇰 meets Sunil Gavaskar 🇮🇳
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 17, 2022
❤️ 🏏 ❤️#T20WorldCup | #WeHaveWeWill pic.twitter.com/aYaB8lu6TJ
23 अक्टूबर को बाबर और विराट में होगी कड़ी टक्कर
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और पाकिस्तान के मौजूदा कप्तान बाबर आजम की तुलना हमेशा किंग कोहली की जाती है. एशिया कप से पहले कोहली बाबर की बल्लेबजी की तारीफ कर चुके हैं. तो बाबर नें उन्हें जल्द फॉर्म में लौटने की बधाई दी. हालांकि उनके इस रिएक्शन बाद कोहली तो फॉर्म में आ गए .उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 प्रारूप में अपना पहला शतक जड़ डाला
मगर बाबर अपनी फॉर्म में नजर नहीं आए, ऐसे में एक बार फिर दोनों के बीच 23 अक्टूबर को खेले जाने वाले मुकाबले में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि दोनों में कौन का खिलाड़ी किस टीम के खिलाफ ज्यादा रन मारता है.