IPL 2020: सुनील गावस्कर ने केन विलियमसन को हैदराबाद की प्लेइंग 11 में नहीं दी जगह

Table of Contents
आईपीएल 2020 की शुरुआत कुछ घंटों में होने वाली है, तो क्रिकेट पंडितों की राय और चर्चाओं ने भी जोर पकड़ लिया है. ज्यादातर विशेषज्ञ संभावित टीम इलेवन पर अपने विचार रख रहे हैं कि किस टीम की इलेवन क्या होनी चाहिए. इसी कड़ी में पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर से सनराइजर्स हैदराबाद की अपनी इलेवन चुनी है.
गावस्कर की इस प्लेइंग 11 में सबसे ज्यादा हैरानी की बात यह है कि उन्होंने हैदराबाद के पूर्व कप्तान केन विलियमसन को ही बाहर का रास्ता दिखा दिया है. हालाँकि गावस्कर ने इसके पीछे का कारण भी स्पष्ट किया है.
सुनील गावस्कर ने इस कारण केन विलियमसन को नहीं दी प्लेइंग 11 में जगह
दरअसल स्पोर्ट्स तक से बातचीत के दौरान सुनील गावस्कर की इस राय के पीछे कारण यह है कि इलेवन में विदेशी खिलाड़ियों की अधिकतम संख्या सिर्फ चार ही है. और हैदराबाद में विदेशियों के बीच मुकाबला इतना कड़ा है कि पूर्व कप्तान की जगह बनती ही नहीं दिखाई दे रही है और यही कारण रहा कि गावस्कर की इलेवन में केन विलियमसन टीम में फिट नहीं हुए.
गावस्कर ने इन 4 विदेशी खिलाड़ियों को टीम में किया शामिल
गावस्कर ने अपनी हैदराबाद इलेवन चुनते हुए ओपनरों के रूप में डेविड वॉर्नर और जॉनी बैर्यस्टो को चुना है. इन दोनों ही बल्लेबाजों ने हालिया समय में जमकर रन बरसाए हैं और माना जा रहा है इन दोनों का प्रदर्शन की विलियमसन को न चुने जाने का सबब बन गया. गावस्कर ने कहा कि जिस तरह से बैर्यस्टो और वॉर्नर ने शुरुआती साझेदारी की, इन दोनों ने बहुत ही ज्यादा रन बनाए हैं. ऐसे में ये दोनों ही इस बार पारी की शुरुआत करेंगे.
सुनील गावस्कर ने कहा कि इसके बाद आप दोनों अफगानी खिलाड़ी मोहम्मद नबी और राशिद खान को बाहर नहीं बैठा सकते. ये दोनों ही मैच विजेता खिलाड़ी हैं. ऐसे में केन विलियमसन को कुछ शुरुआती मैचों में बाहर बैठना पड़ेगा.
सुनील गावस्कर के अनुसार ये है हैदराबाद का मिडिल ऑर्डर
इसके अलावा गावस्कर ने मनीष पांडे को नंबर-3 पर भेजने की बात कही. वहीं इस दिग्गज खिलाड़ी ने आश्चर्यजनक रूप से भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान प्रियम गर्ग को नंबर-4 पर खिलाने पर जोर दिया है, गावस्कर ने अपनी सनराइजर्स हैदराबाद इलेवन में विजय शंकर और ऋिद्धिमान साहा को भी जगह दी है.
गावस्कर ने इन गेंदबाजों को किया प्लेइंग इलेवन में शामिल
इस दिग्गज खिलाड़ी ने टीम की गेंदबाजी की जिम्मेदारी जिन 3 तेज गेंदबाजों को दी है, उसमें सबसे मुख्य गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार हैं. इसके अलावा टीम में स्विंग गेंदबाज संदीप शर्मा को शामिल किया है. वहीं डेथ में गेंदबाजी के लिए गावस्कर ने बासिल थम्पी को जगह दी है.