सरफराज खान की इस हरकत पर सुनील गावस्कर को आया भयंकर गुस्सा, 5वें टेस्ट के बाद जमकर लगाई क्लास

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Sarfaraz Khan की इस हरकत पर सुनील गावस्कर को आया भयंकर गुस्सा, 5वें टेस्ट के बाद जमकर लगाई क्लास

भारतीय युवा बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में शानदार बल्लेबाजी की। अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से उन्होंने भारत के मध्यक्रम को मजबूती दी। लेकिन इस बीच खराब शॉट सिलेक्शन के कारण उन्हें अपना विकेट गंवाना पड़ा। वहीं, अब टीम इंडिया के सीरीज जीतने के बाद पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को उनके खराब शॉट सिलेक्शन के लिए जमकर लताड़ लगाई। 

Sarfaraz Khan को सुनील गावस्कर ने लगाई लताड़ 

Sarfaraz Khan

इंग्लैंड के खिलाफ युवा भारतीय बल्लेबाज सरफराज खान शानदार लय में नजर आए। उन्होंने धुआंधार बल्लेबाजी कर अपनी काबिलियत साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। हालांकि, इस बीच वह आपने शॉट के खराब चयन की वजह से आउट हो गए। सरफराज खान के इस शॉट सिलेक्शन से पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर नाखुश नजर आए और युवा बल्लेबाज (Sarfaraz Khan) को सरेआम फटकार लगाई। ऐसे में उन्होंने जियो सिनेमा पर कमेंट्री के दौरान कहा कि,

"गेंद ऊपर पिच हुई थी. यह गेंद इस तरह का शॉट खेलने के लिए उतनी शॉर्ट नहीं थी. वह उस गेंद पर शॉट खेलने गए और उन्होंने इसकी कीमत चुकाई. मेरा मतलब है कि आप टी-ब्रेक के बाद पहली गेंद खेल रहे हैं तो खुद को थोड़ा सेट होने का वक्त दें.  डॉन ब्रैडमैन ने मुझे कहा था कि हर गेंद का सामना करते हुए मुझे ये लगता है कि मैं 0 पर हूं. भले ही मैं 200 पर हूं. और सरफराज सेशन की पहली ही गेंद पर ऐसा शॉट खेल रहे हैं."

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

खराब सिलेक्शन की वजह से Sarfaraz Khan ने खोया अपना विकेट 

Sarfaraz Khan

दरअसल, हुआ ये कि पांचवें टेस्ट मैच में भारतीय टीम की पहली पारी के दौरान सरफराज खान अच्छे टच के साथ बल्लेबाजी कर रहे थे और अपना पहला शतक पूरा करने के काफी नजदीक थे। लेकिन खराब शॉट खेलकर इंग्लैंड के ऑफ स्पिनर शोएब बशीर की गेंद पर जो रूट के हाथों अपना विकेट गंवा बैठे।

उन्होंने गेंदबाज की गेंद पर कट शॉट खेलने का प्रयास किया, लेकिन वह इसमें असफल रहे और उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा। बता दें कि तीन मैच की पांच पारियों में उन्होंने 200 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से तीन अर्धशतक निकले। लेकिन अपने शॉट सिलेक्शन की वजह से वह इनको शतक में तब्दील नहीं कर सके।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

indian cricket team sunil gavaskar Ind vs Eng Sarfaraz Khan