LIVE कॉमेंट्री में अश्विन को ड्रॉप करने पर रोहित शर्मा पर भड़के सुनील गावस्कर, बताया किस खिलाड़ी को होना चाहिए था बाहर

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Sunil Gavaskar Angry on Rohit Sharma for Dropping R Ashwin in WTC Final

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) 7 जून से शुरू हुए पांच दिवसीय विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल मैच में अंतिम एकादश में जगह बनाने में असफल रहे। लंदन के द ओवल क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ये मुकाबला खेल रहा है।

जहां भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) को नजरअंदाज कर अन्य गेंदबाजों को मौका दिया। ऐसे में उनके इस फैसले से पूर्व खिलाड़ी और मौजूदा कमेंटेटर सुनील गावस्कर काफी निराश हुए और उन्होंने रोहित शर्मा को लताड़ लगाई।

R Ashwin को टीम से बाहर देख भड़के सुनील गावस्कर

R Ashwin

दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर लंदन के द ओवल में जारी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में कमेंटेटर की भूमिका अदा कर रहे हैं। कमेंट्री बॉक्स में वह हरभजन सिंह और जतिन सप्रू के साथ मौजूद थे। इसी बीच कमेंट्री के दौरान उन्होंने अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) को ड्रॉप करने के लिए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि,

"टेस्ट क्रिकेट का नंबर-1 गेंदबाज आपकी टीम में नहीं है। वो भी तब जब ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में बाएं हाथ के बल्लेबाज ज्यादा है। इसलिए ये बात मुझे समझ नहीं आती है। अश्विन को उमेश यादव की जगह टीम में मौका दिया जा सकता था, क्योंकि आईपीएल के दौरान से ही उमेश लय में नजर नहीं आए हैं।"

यह भी पढ़ें: टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करेगी टीम इंडिया, रोहित शर्मा ने सबसे बड़े मैच विनर को किया बाहर, ऑस्ट्रेलिया ने उतारी खूंखार प्लेइंग-XI

इस वजह से हुए R Ashwin ड्रॉप

R Ashwin

मुकाबले शुरू होने से पहले रोहित शर्मा ने रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) को ड्रॉप करने का कारण बताया। दरअसल, टॉस प्रक्रिया के बाद जब रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया तो उन्होंने कहा कि वह मुकाबले में चार तेज गेंदबाज और एक स्पिनर के साथ मैदान पर उतर रहे हैं। इसलिए उन्होंने मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया है। वहीं, उनके लिए स्पिनर का पहला विकल्प रवींद्र जडेजा है। यही वजह है कि रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) इस अहम मुकाबले का हिस्सा नहीं बन सके हैं।

यह भी पढ़ें: WTC फाइनल में रोहित शर्मा से गद्दारी करेगा ये खिलाड़ी, टीम इंडिया को हराने के लिए लगाएगा एड़ी चोटी का जोड़

Rohit Sharma r ashwin indian cricket team ind vs aus