बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा मुकाबला इंदौर के नागपुर स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में भारत को 9 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी। ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी से लेकर अंत तक बुरी तरह से भारतीय बल्लेबाजो पर हावी रही। मेंजबान टीम का कोई भी बल्लेबाज इस पूरे मैच में कमाल का प्रदर्शन नहीं कर सका।
हालांकि, चेतेश्वर पुजारा ने कुछ हद तक दूसरी पारी में टीम इंडिया के स्कोर को एक मजबूती प्रदान करने की भरपूर कोशिश की। लेकिन, वह भी दवाब में आकर अपना विकेट गवां बैठे। इसी कड़ी में टीम इंडिया के 1983 विश्व कप टीम का हिस्सा रह चुके और कोमेंटेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने रोहित शर्मा एंड कम्पनी की खबर लेते हुए अपने एक बयान से सनसनी मचा दी है।
Sunil Gavaskar ने अपने बयान से मचाई सनसनी
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीसरे मैच की शुरूआत से ही गेंद बहुत ज्यादा स्पिन हो रही है। मैच के पहले दिन पहली पारी में भारतीय टीम महज 33.4 ओवर ही खेल सकी और 109 रन बनाकर ही सिमट गई थी। इसके बाद जब दूसरी पारी में बल्लेबाजी की बारी आई तब भी 163 रनों पर ही ढ़ेर हो गई थी। भारत के खराब प्रदर्शन को लेकर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने एक बड़ी प्रतिक्रिया दी है। जिसने भारतीय टीम की औकात दिखा कर रख दी। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए कहा कि,
"बल्लेबाजों ने वास्तव में अपनी प्रतिभा के साथ न्याय नहीं किया। अगर आप भारतीय विकेट पतन को देखेंगे तो आप पाएंगे कि भारतीय बल्लेबाजों ने अपनी गलती से विकेट गंवाए। वे कुछ ऐसे शॉट खेल रहे थे, जिससे लग रहा था कि उन्होंने पहले से अनुमान लगा लिया हो कि पिच से गेंद किस तरह से आएगी।"
Sunil Gavaskar ने रोहित को लगाई लताड़
तीसरे मैच में भारतीय बल्लेबाजो का परफॉर्मेंस बेहद खराब रहा। इस पिच पर सभी खिलाड़ी रन बनाने के लिए तरसते हुए नजर आए। जबकि रोहित शर्मा की पहले टेस्ट मैच की शतकीय पारी को छोड़ दे तो वह बाकी दोनों मैच में अच्छा स्कोर नहीं खड़ा कर पाए। इसी बीच रोहित शर्मा समेत टीम के अन्य खिलाड़ियों को फटकार लगाते हुए सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने अंत में कहा कि,
"अगर आप देखें तो भारतीय बल्लेबाजी में आत्मविश्वास की कमी रही है, क्योंकि रोहित शर्मा के अलावा पहले दो मैचों में उन्होंने रन नहीं बनाए हैं। रोहित ने नागपुर में शानदार शतक जड़ा था। जब आपके खाते में कम रन होते है, तो बल्लेबाजी में थोड़ी अस्थिरता होती है। वे पिच पर गेंद के करीब नहीं पहुंच पा रहे थे। उन्होंने पिच को अपने ऊपर हावी होने दिया। यह वह पिच थी जो वास्तव में पहली पारी में ही उनके दिमाग हावी होने लगी थी। दूसरी पारी में यह असर और ज्यादा था।"
बता दे कि भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का आखिरी यानी चौथा टेस्ट मैच 9 मार्च को खेला जाएंगा। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाने वाला है।