Ishan Kishan की ताबड़तोड़ बल्लेबाज से भी नहीं खुश हैं सुनील गावस्कर, दिया बड़ा बयान

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Sunil Gavaskar on Ishan Kishan

Ishan Kishan: बुधवार को श्रीलंका के खिलाफ हुए पहले टी20 मुकाबले में भारत ने 62 रनों से जीत हासिल कर ली है। इस मुकाबले में भारतीय खिलाड़ी Ishan Kishan को 'मेन ऑफ द मैच' का खिताब हासिल हुआ है। ईशान बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। Ishan Kishan ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ मिलकर शतकीय ओपनिंग साझेदारी की। रोहित शर्मा और ईशान किशन ने मिलकर कुल 111 रन जोड़े। श्रीलंका के खिलाफ ईशान किशन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी देखकर पूरी दुनिया उनकी फैन बन गई है लेकिन इसी बीच भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर Ishan Kishan से नाखुश नजर आ रहे हैं।

क्यों है सुनील Ishan Kishan से नाखुश

Ishan Kishan

श्रीलंका के खिलाफ  टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में ईशान किशन का प्रदर्शन बहुत ही लाजवाब रहा। ईशान किशन ने श्रीलंका के खिलाफ भले ही पहले टी20 में सिर्फ 56 गेंदों में 89 रन जड़ दिए। लेकिन इसके बावजूद भी वो सुनील गावस्कर को कतई पसंद नहीं आए हैं और उन्होंने ईशान की बल्लेबाजी में एक बड़ी कमी बताई है।

सुनील गावस्कर ने कहा कि ईशान किशन ने अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन अभी यह पहला ही मुकाबला है, वह वेस्टइंडीज के खिलाफ तीनों टी-20 मुकाबलों में लेंथ, पेस और उछाल के सामने खराब नजर आए थे। यहां पर उछाल कंधे से नीचे थी और इसलिए किशन के लिए रन बनाना आसान हो गया। साथ ही गावस्कर का यह भी मानना है कि श्रीलंका की खराब गेंदबाजी के आगे तो ईशान हिट हो गए लेकिन जब अच्छी टीमों के गेंदबाजों से ईशान का सामना होगा तो उन्हें देखा जाएगा। पहले मैच के बाद सुनील गावस्कर ने कहा,

"मैं उनकी कोशिश और उनकी पारी से कुछ छीनना नहीं चाहता हूं। उन्होंने कुछ अच्छे कवर ड्राइव और पुल शॉट खेले। लेकिन अभी यह सिर्फ एक ही पारी है, अभी हमें और इंतजार करना चाहिए। गावस्कर का कहना है कि ईशान कंधे से ऊंची गेंदों को ज्यादा अच्छे से नहीं खेल पाए थे और सिर्फ एक पारी पर उन्हें जज करना बेहद गलत है।"

Ishan Kishan की धाकड़ बल्लेबाजी

Ishan Kishan

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे और टी20 मुकाबले जीतने के बाद भारत अब श्रीलंका के खिलाफ पहला टी20 मुकाबला भी जीत चुका है। इस मैच में बल्लेबाज Ishan Kishan बहुत ही शानदार फॉर्म में नजर आए। ईशान ने 56 गेंदों में 89 रन बनाकर सभी को अपनी बल्लेबाजी का दीवाना बना लिया, उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और तीन छक्के लगाए।

ईशान किशन ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ मिलकर शतकीय ओपनिंग साझेदारी की और दोनों ने 111 रन जोड़े, जिसमें से कप्तान रोहित शर्मा ने महज 44 रन ही अपने खाते में जोड़े। Ishan Kishan ने जमकर श्रीलंका के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाईं।  उन्होंने मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए।

ISHAN KISHAN Rohit Sharma team india sunil gavaskar bcci