सुनील गावस्कर ने की पाकिस्तान की जमकर बेइज्जती, पोपट की टीम कहते हुए दे डाला बम फोड़ने वाला बयान

Published - 15 Sep 2025, 01:29 PM | Updated - 15 Sep 2025, 01:51 PM

Sunil Gavaskar , Pakistan  , ind vs pak

Sunil Gavaskar : भारत ने एशिया कप में अपना दूसरा मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला। इस मैच में टीम इंडिया ने एकतरफा अंदाज में 7 विकेट से जीत हासिल की। ​​भारत और पाकिस्तान के बीच मैच हमेशा से ही बेहद करीबी और रोमांचक रहे हैं। लेकिन एशिया कप में खेले गए मैच में भारत शुरू से ही पाकिस्तान पर हावी रहा।

पाकिस्तान मैच में बिल्कुल भी नहीं दिखा। इसी वजह से उसे शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। पड़ोसी देश से मिली हार के बाद लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने सलमान अली आगा की टीम पर तंज कसा है। उन्होंने एक बयान दिया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा

Sunil Gavaskar ने पाकिस्तान टीम को पोपट बताया

भारत से हार के बाद सोनी पर सभी दिग्गज पाकिस्तानी टीम को लेकर चर्चा कर रहे थे। इस दौरान लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने भी अपनी राय रखी। उन्होंने पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन की आलोचना करते हुए मजाकिया शब्दों में उसे पोपट वाली टीम बताया। उनका मानना ​​था कि यह वो पाकिस्तानी टीम नहीं है, जो अच्छे क्रिकेट के लिए जानी जाती थी। यह एक पोपट टीम है।

यह भी पढ़ें : भारत-पाक मैच का BCCI ने किया बायकॉट, महज चंद घंटे पहले बड़ा निर्णय लेकर फैंस को चौंकाया

"मैंने अब तक पाकिस्तान की ऐसी टीम नहीं देखी" गावस्कर

पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने एशिया कप के प्रसारण चैनल सोनी टीवी पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा कि,

"वह हनीफ मोहम्मद के समय से, यानी 1960 से, पाकिस्तानी क्रिकेट और उसकी टीम पर नज़र रख रहे हैं। उन्हें याद है कि वह हनीफ मोहम्मद को खेलते देखने के लिए चर्च गेट से ब्रेबोर्न स्टेडियम तक दौड़ लगाते थे। लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि उसके बाद से उन्होंने ऐसी पाकिस्तानी टीम नहीं देखी जो अब मौजूद है। यह पाकिस्तान की नहीं, बल्कि एक पोपट टीम है।"

दिग्गज का बयान सही है, बल्कि पूरी तरह से सही

आपको बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) का यह मज़ाकिया बयान कहीं न कहीं सही है। मौजूदा टीम में अब वो तेज़ गेंदबाज़ी की ताकत नहीं रही जो कभी हुआ करती थी।

एशिया कप 2025 में पाकिस्तानी टीम ने तेज़ गेंदबाज़ी से ज़्यादा स्पिन गेंदबाज़ी पर भरोसा किया। उन्होंने भारत की नकल करने की कोशिश की, क्योंकि टीम इंडिया ने एक तेज़ गेंदबाज़ को उतारा था। बाकी सभी स्पिनर थे। पाकिस्तान ने भी कुछ ऐसा ही किया। लेकिन टीम इंडिया के स्पिनरों के सामने पाक स्पिनर कुछ खास अच्छे नहीं रहे।

लगातार मिली है हार

जानकारी के लिए बता दें कि 2022 टी20 विश्व कप के बाद पाकिस्तान का सामना भारत से भी हुआ है। इन सभी में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। लेकिन इसके बावजूद, प्रशंसक और दिग्गज पाकिस्तान को लेकर बेतुके और बड़े-बड़े बयान देने से बाज नहीं आते।

ऐसा रहा मैच का हाल

अगर मैच की बात करें तो टीम इंडिया के गेंदबाजों ने पाकिस्तान को महज 127 रनों पर रोक दिया। इस दौरान कुलदीप यादव पाकिस्तान पर कहर बनकर टूटे। उन्होंने 3 विकेट लिए। अगर भारतीय बल्लेबाजी की बात करें तो 127 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने महज 16 ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

इस दौरान अभिषेक शर्मा की पारी ने प्रभाव छोड़ा और भारत को फ्रंटफुट पर ला दिया। उन्होंने 13 गेंदों में कुल 31 रन बनाए। इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने 37 गेंदों में 47 रन बनाकर हार की भरपाई की। परिणामस्वरूप, टीम ने मैच 7 विकेट से जीत लिया।

यह भी पढ़ें: 'इन्होने ऑपरेशन सिंदूर बर्बाद कर दिया....' पहलगाम शहीद के परिवार ने टीम इंडिया के प्लेयर्स पर लगाए सनसनीखेज आरोप

Tagged:

IND vs PAK sunil gavaskar india vs pakistan pakistan cricket news Sunil Gavaskar Statement
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर

भारतीय गेंदबाजों में कुलदीप यादव ने 3 विकेट लेकर पाकिस्तान की बल्लेबाजी को ध्वस्त कर दिया। बल्लेबाजी में अभिषेक शर्मा ने 13 गेंदों में 31 रन की तेज पारी खेली, जबकि सूर्यकुमार यादव ने 37 गेंदों में 47 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।

कुलदीप यादव ने 3 विकेट लेकर पाकिस्तान की बल्लेबाजी को ध्वस्त कर दिया। बल्लेबाजी में अभिषेक शर्मा ने 13 गेंदों में 31 रन की तेज पारी खेली, जबकि सूर्यकुमार यादव ने 37 गेंदों में 47 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।