IND vs SA: सुनील गावस्कर ने सुझाया नंबर-6 पर महेंद्र सिंह धोनी का सबसे अच्छा विकल्प, बताया कौन होगा भारत का अगला फिनिशर
Published - 22 Jan 2022, 09:35 AM

IND vs SA 2021-22: 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद वनडे सीरीज (IND vs SA) में टीम इंडिया से एक बेहतर वापसी की उम्मीद थी. लेकिन यह दौरा जैसे-जैसे अपने आखिरी दौर में पहुँचता जा रहा है. वैसे-वैसे टीम इंडिया के प्रदर्शन में भी लगातार गिरावट ही आई है. पहले वनडे मैच में टीम इंडिया स्कोर का सफल चेज नहीं कर पायी थी, वहीं दूसरे मैच में भारतीय गेंदबाज 287 रनों के स्कोर का बचाव नहीं कर पायी. टीम इंडिया की हार के बाद पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी कमी बताते हुए उसे पूरा करने का तरीका भी बताया है.
टेस्ट के बाद वनडे सीरीज में भी हुआ टीम इंडिया का बेड़ा गर्क
टेस्ट सीरीज (IND vs SA) में हार के बाद अब टीम इंडिया (Team India) वनडे सीरीज भी गवाना पड़ा. टीम इंडिया की लिए चीजे दिन पर दिन खराब ही होता जा रही है. इस पूरी सीरीज के दौरान टीम इंडिया के मध्यक्रम के बल्लेबाजों की समस्या एकबार फिर से उभरकर सामने आई.
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह टीम की कप्तानी संभाल रहे केएल राहुल (KL Rahul) मैदान पर टीम के लिए वो ऊर्जा पैदा नहीं कर पा रहे हैं. जिसकी जरुरत टीम को है. वहीं नंबर 6 और 7 के लिए टीम इंडिया एक फिनिशर की भी तलाश नहीं कर पा रही है. ऐसे में भारतीय टीम के पूर्व धाकड़ खिलाड़ी सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने इन दिक्कतों से उबरने का सटीक प्लान बताया है.
पन्त को दी जानी चाहिए फिनिशर की भूमिका: सुनील गावस्कर
पूर्व कप्तान और दुनिया के सबसे फिनिशर के रूप में पहचाने जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के संन्यास लेने के बाद उनकी जगह को भरने की टीम इंडिया की कोशिश लगातार जारी है. हार्दिक पंडया (Hardik Pandya) के रूप में भारतीय टीम को एक बेहतर फिनिशर जरुर मिला, लेकिन चोट के कारण हार्दिक पिछले काफी लम्बे समय से अपने रोल को ढंग से अदा नहीं कर पा रहे हैं.
ऐसे में सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने उस खिलाड़ी का नाम बताया है, जो टीम इंडिया की इस समस्या को दूर कर सकता है और टीम में फिनिशर की भूमिका निभा सकता है. गावस्कर के मुताबिक़ ऋषभ पन्त (Rishabh Pant) टीम इंडिया के लिए फिनिशर की भूमिका अच्छे से निभा सकते हैं. गावस्कर ने द टाइम्स ऑफ इंडिया के लिए अपने कॉलम में लिखा,
पंत को नंबर 6 पर सबसे अच्छे से इस्तेमाल किया जा सकता है. पहले मैच (IND vs SA) में शिखर धवन और विराट कोहली के बीच शानदार साझेदारी के बाद मध्य क्रम लड़खड़ा गया, क्योंकि पंत और अय्यर (श्रेयस और वेंकटेश) टीम को आगे ले जाने में असमर्थ थे. हाल के दिनों में, वनडे मैचों में पंत को नंबर 4 पर भेजा गया है, जहां उन्हें धैर्य और आक्रामकता का सही मिश्रण नहीं मिला है. इसलिए मेरा मानना है कि शायद उन्हें नंबर 6 पर फिनिशर के रूप में इस्तेमाल करना एक अच्छा विचार हो सकता है. जहां वह मैच की परिस्थिति की चिंता किए बिना अपनी मर्जी से लंबे लंबे शॉट खेल सकते हैं.
Tagged:
team india kl rahul Rohit Sharma hardik pandya rishabh pant IND vs SA 2021-22 sunil gavaskar