KBC के स्टाइल में सुनील गावस्कर ने बताई टीम इंडिया की सबसे बड़ी परेशानी, बीसीसीआई ने शेयर किया वीडियो
Published - 24 Sep 2019, 05:04 AM

Table of Contents
पिछले कुछ सालों में भारतीय टीम के पास एक बड़ी समस्या रही है. वो समस्या है सीमित ओवरों के क्रिकेट में नंबर 4 पर नियमित रूप से अच्छा प्रदर्शन करने वाला बल्लेबाज का ना मिलना. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टी20 मैच में जब भारतीय टीम बल्लेबाजी कर रही थी. उस समय सुनील गावस्कर ने केबीसी के अंदाज में भारतीय टीम को नंबर का समाधान सुझाया.
सुनील गावस्कर ने केबीसी अंदाज में समाधान सुझाया
भारतीय टीम नंबर 4 पर किस बल्लेबाज को खेलने का मौका देना है ये अभी भी सोच रही है. जिसके कारण ये सवाल उठ रहा है की श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएल राहुल और मनीष पांडे में से किस खिलाड़ी को मौका दिया जायेगा. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में जब श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत बल्लेबाजी कर रही थे.
उस समय कमेंट्री बॉक्स में सुनील गावस्कर और हर्षा भोगले बैठे हुए थे. उन्होंने नंबर 4 की इस समस्या का समाधान दर्शको से कुछ केबीसी के अंदाज में पूछा. जिस तरह से अमिताभ बच्चन केबीसी में सवाल पूछते हैं. ठीक उसी तरह गावस्कर ने भी दर्शकों से सवाल पूछा.
This is gold from Sunny G 😁👌
— BCCI (@BCCI) September 22, 2019
How is that for a KBC rendition, Sunny G Style 😎😎#INDvSA pic.twitter.com/ha3uBjusUp
भारत की बढ़ती जा रही है ये समस्या
कप्तान विराट कोहली और उनका मैनेजमेंट मौजूदा समय में नंबर 4 पर श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत को बल्लेबाजी करते हुए देखना चाहते हैं. जो भारतीय टीम के लिए एक बड़ी समस्या बनती जा रही है. ऋषभ पंत ने अब तक नंबर 4 पर टी20 में लगभग 11 मैच खेला है.
जिसमें वो बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पायें हैं. जबकि श्रेयस अय्यर को अब तक इस नंबर पर खेलने का मौका नहीं मिल पा रहा है. अब देखना है की आगे के समय में क्या अय्यर को नंबर 4 पर खेलने का मौका मिलता है या नहीं.
बांग्लादेश के खिलाफ अय्यर को आजमा सकता है भारत
अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ भी टी20 सीरीज खेलना है. जहाँ पर भारतीय टीम श्रेयस अय्यर को नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने के लिए भेज सकता है. जबकि ऋषभ पंत को नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने भेजा जा सकता है.