IPL Final 2022 : हार्दिक पांड्या बनेंगे टीम इंडिया के फ्यूचर कैप्टन, दिग्गज ने कर दी है भविष्यवाणी

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Team India

IPL Final 2022 : भारतीय टीम (Indian Team) के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने गुजरात टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या को लेकर बड़ा बयान दिया है. आईपीएल के 15वा सीजन हार्दिक पांड्या के नाम रहा है. उन्होंने इस सीजन में शानदार कप्तानी और बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस को चैंपियन बनाया. वहीं हार्दिक के बेहतरीन प्रदर्शन को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें भविष्य में टीम इंडिया का कप्तान बनाया जा सकता है. जिसपर सुनील गावस्कर ने बड़ा रिएक्शन दिया है.

Sunil Gavaskar ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी पर कही ये बात

Sunil Gavaskar on Hardik Pandya Sunil Gavaskar on Hardik Pandya

भारतीय टीम के घातक ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) विश्व कप 2021 में बैक इंजरी का शिकार हो गए थे. जिसके बाद उन्हें टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया था. उन्होंने मैदान पर लौटने के लिए जी तोड़ मेहतन की और उन्होंने आईपीएल के 15वें एडिशन में शानदार खेल दिया. वह बॉलिंग और बल्लेबाजी में हाथ आजमाते हुए नजर आए. जो कि भारतीय टीम के नजिए से अच्छे संकेत हैं.

क्योंकि, टीम इंडिया को इस साल कई बड़े टूर्नामेंट खेलने हैं. जिसमें ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अहम भूमिका निभा सकते हैं. वहीं आईपीएल में उनकी कप्तानी को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि भविष्य में टीम इंडिया की कमान मिल सकती है. सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने स्टार स्पोर्ट्स अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि,

'हां निश्चित तौर पर। यह सिर्फ मेरा मानना नहीं बल्कि सभी का मानना है. नेतृत्वकर्ता के रूप में हार्दिक का दर्जा बढ़ा है. यह उसके खेल का ऐसा पहलू था जिसके बारे में किसी को अधिक जानकारी नहीं थी. जब आपके अंदर नेतृत्व क्षमता होती है तो निकट भविष्य में भारतीय राष्ट्रीय टीम की कप्तानी के सम्मान का रास्ता स्वत: ही खुल जाता है'

तीन या चार और नाम कप्तान की दौड़ में हैं शामिल

Team India Hardik Pandya

हार्दिक पांड्या नें आईपीएल के 15वें सीजन में धमाल मचा दिया है. एक तरफ जहां लोग हार्दिक की आचोलाएं करते हुए नहीं थकते थे. वहीं लोग हार्दिक पांड्या की शान में कसीदे पढ़ रहे हैं. कहते हैं कि समय बड़ा बलवान होता है. जिसे बदलने में ज्यादा समय नहीं लगता है. ऐसा ही कुछ गुजरात टाइटंस के कप्तान के साथ हुआ है.

हार्दिक ने टूर्नामेंट में 487 रन बनाने के अलावा आठ विकेट चटकाए. जिससे पता चलता है कि हार्दिक पांड्या पूरी तरह से फिट हैं और वह बल्ले और गेंद से तूफान मचा सकते हैं. भारतीय टीम के कप्तानों की रेस में 3-4 चार खिलाड़ियों का नाम आगे चल रहे हैं. जिसमें हार्दिक का नाम भी शामिल होने की संभावना है. मगर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने नाम का खुलासा करने से इनकार कर दिया. उन्होंने आगे कहा कि,

'यह रोमांचक है, तीन या चार और नाम दौड़ में हैं.मैं यह नहीं कहूंगा कि अगला वही होगा लेकिन चयन समिति के पास विकल्प होना शानदार है. हम सभी को पता है कि वह बल्ले के साथ क्या कर सकता है, वह गेंद के साथ क्या कर सकता है लेकिन सत्र की शुरुआत से पहले थोड़ी चिंता थी कि क्या वह अपने कोटे के पूरे ओवर गेंदबाजी कर पाएगा. उसे ऐसा किया, उसने ऐसा करके दिखाया. ऑलराउंडर का यह पहलू पूरा हो गया और सभी खुश हैं.'

sunil gavaskar hardik pandya IPL 2022 Gujrat Titans