'ये 2 खिलाड़ी 6 ओवर में बना सकते हैं 100-120 रन', सुनील गावस्कर ने की बड़ी भविष्यवाणी

author-image
Rubin Ahmad
New Update
T-20 World Cup 2022

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने आगामी टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने एक ऐसी जोड़ी का खुलासा किया है कि जो 6 ओवर में 100 से 120 रन बना सकते हैं. भारत को इस साल के अंत में टी-20 वर्ल्ड कप खेलना है. उससे पहले सिलेक्टर ऐसे खिलाड़ियों को टीम शामिल करना चाहेंगे. जो इस फॉर्मेट में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम को जिता सकें.

Sunil Gavaskar ने इस जोड़ी को लेकर कही ये बात

Sunil Gavaskar on hardik pandya and rishabh pant batting position

रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया को इस साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में टी-20 वर्ल्ड कप खेलना है. जिसमें कई अहम खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है. वहीं आईपीएल में दिनेश कार्तिक ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया था. जिसके बाद उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप में शामिल की जाने की आवाजें उठनी शुरू हो गईं.

पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत की आक्रामक बल्लेबाजी को लेकर अपना रिएक्शन दिया है. उनका मानना है कि यह दोनों खिलाड़ी 6 ओवर में 100 से 120 रन बना सकते हैं. ये दोनो खिलाड़ी पांचवें और छठे नबंर पर बल्लेबाजी करते हैं तो, 14 से 20वें ओवर तक यह जोड़ी काफी विस्फोटक साबित हो सकती है. आप इन दोनों खिलाड़ी से इस कारनामे की उम्मीद कर सकते हैं. उन्होंने आगे कहा कि,

'वह दोनों ऐसा करने में पूरी तरह सक्षम हैं. यह एक रोमांचक पहलू हो सकता है. मैं हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत को पांचवे और छठे नबंर पर बल्लेबाजी करने का इंतजार कर रहा हूं'

हार्दिक पांड्या के प्रदर्शन से प्रभावित हुए Sunil Gavaskar

Rishabh Pant-Hardik Pandya

सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) हार्दिक पांड्या के प्रदर्शन से काफी प्रभावित हुए हैं. उन्होंने इस साल आईपीएल के 15वें सीजन में कमाल की बल्लेबाजी की. हार्दिक ने 15 पारियों में 487 रन बनाए हैं. वहीं गेंदबाजी की बात करें तो, उन्होंने 8 विकेट अपने नाम किए. वहीं ऋषभ पंत ने भी दिल्ली कैपिटल्स के लिए कप्तानी करते हुए ऋषभ पंत ने 340 रन बनाए.

हार्दिक पांड्या ने अपना आखिरी मुकाबला साल 2021 में टी-20 वर्ल्ड कप में खेला था. जहां वह इंजरी का शिकार हो गए थे. जिसके चलते उन्हें टीम से बाहर निकाल दिया गया. वह काफी समय तक मैदान से बाहर रहे. उन्होंने इस साल आईपीएल 2022 में शानदार वापसी की है. उन्होंने अपनी कप्तानी में गुजरात को चैंपियन बनाया. वहीं दूसरी ओर हार्दिक बल्ले और गेंद के साथ अच्छी लय में नजर आए. जो कि टीम इंडिया के लिए अच्छे संकेत हैं.

team india sunil gavaskar hardik pandya rishabh pant Sunil Gavaskar Latest Statement Sunil Gavaskar latest news