"ऋषभ आप सुन रहे हैं तो...", LIVE कॉमेंट्री में ऋषभ पंत को याद कर भावुक हुए सुनील गावस्कर, कही दिल छू लेने वाली बात

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
sunil-gavaskar-got emotional after remembering rishabh pant in border-gavaskar trophy

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पिछले साल भीषण एक्सीडेंट का शिकार हो गए थे। जिसके चलते उन्हें काफी सर्जरी से गुजरना पड़ा। इसी वजह से उन्हें क्रिकेट मैदान में वापसी करने में बहुत समय लग सकता है। वहीं, हाल ही में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उनकी टीम को बहुत कमी खल रही है। इसी बीच पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने भी उन्हें याद किया और उन्हें जल्द ठीक होने की शुभकामनाएं दी।

Rishabh Pant को पूर्व खिलाड़ी ने किया दूसरे टेस्ट मैच में याद

Rishabh Pant

पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुनील गावस्कर भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में कमेंटेटर की भूमिका अदा करते हुए नजर आ रहे हैं। इस समय टीम दिल्ली में दूसरा टेस्ट मैच खेल रही है। वहीं, इस मुकाबले के तीसरे दिन के खेल में कमेंट्री करते हुए उन्होंने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को एक खास संदेश दिया है। उन्होंने कहा,

"ऑस्ट्रेलिया भाग्यशाली है कि इस सीरीज में ऋषभ पंत नहीं हैं। उनके पास काफी कुछ होता, जरूरी नहीं है कि बल्लेबाजों के लिए लेकिन निश्चित रूप से अपनी टीम के साथियों के लिए। ऋषभ अगर आप सुन रहे हैं तो हमें आपकी कमी खल रही है, जल्दी ठीक हो जाओ।"

क्या कहते हैं Rishabh Pant के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आंकड़े?

Rishabh Pant

दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के प्रदर्शन देखने के बाद ये कहना गलत नहीं होगा कि टीम को ऋषभ पंत की कमी खल रही है। दरअसल, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में बुरी तरह से शिकस्त दी थी। इसमें ऋषभ का अहम योगदान रहा था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पंत का प्रदर्शन हमेशा से ही कमाल का रहा है। उन्होंने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के 7 मुकाबलों की 12 पारियां खेलते हुए 624 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 2 अर्धशतक भी ठोका है।

IND vs AUS: ऐसा रहा है दूसरे टेस्ट मैच का हाल

IND vs AUS

वहीं, अगर दूसरे टेस्ट मुकाबले की बात करें तो इसमें दोनों टीमों के बीच बराबर की टक्कर देखने को मिल रही है। जहां पहला मुकाबला भारतीय टीम के लिए एकतरफा रहा वहीं दिल्ली मैच में भारतीय और कंगारू खिलाड़ी एक-दूसरे को कड़ी चुनौती दे रहे हैं। अरुण जेटली स्टेडियम में जारी इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 263 रन बनाए, जबकि मेजबान टीम 262 रन बनाकर ढेर हो गई। भारत के लिए ताबड़तोड़ 74 रन की अर्धशतकीय पारी खेली, जबकि कोहली ने विवादस्पद अंदाज में आउट से पहले शानदार 44 रन जोड़े।

indian cricket team sunil gavaskar ind vs aus भारतीय क्रिकेट टीम rishabh pant ऋषभ पंत