पहलगाम आतंकी हमले पर खौला सुनील गावस्कर का खून, बोले- '78 साल में तो तुम एक इंच...'

Published - 25 Apr 2025, 11:54 AM

Sunil Gavaskar , Rajasthan Royals, Royal Challengers Bangalore

Sunil Gavaskar: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में शोक की लहर है। इस दौरान आतंकवादियों ने 28 लोगों की हत्या कर दी, जिनमें से अधिकतर पर्यटक थे। 2019 में पुलवामा हमले के बाद घाटी में यह सबसे घातक हमला था। हर कोई निराश है और इस घटना की निंदा कर रहा है। इस पर अब भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उनके द्वारा दिए गए बयान ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं। आइये आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा

Sunil Gavaskar ने पहलगाम हमले पर जाताया दुख

कॉमेंट्री के दौरान Sunil Gavaskar हुए आगबबूला
कॉमेंट्री के दौरान Sunil Gavaskar हुए आगबबूला Photograph: ( Google Image )

पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने गुरुवार को पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों के परिवारों के साथ एकजुटता व्यक्त की और हमले के दोषियों तथा उनके समर्थकों से पूछा कि ऐसी हिंसक घटनाओं से उन्हें क्या हासिल हुआ।

"सारी लड़ाई से क्या हासिल हुआ"- Sunil Gavaskar

गावस्कर ने राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल मैच शुरू होने से पहले स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, "मैं पहलगाम में आतंकवादी घटना में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। इसका असर हम सभी भारतीयों पर पड़ा है। मैं सभी अपराधियों और उनका (आतंकवादियों का) समर्थन करने वाले सभी लोगों, उनके मास्टरमाइंडों से एक सवाल पूछना चाहता हूं कि इस सारी लड़ाई से क्या हासिल हुआ?"

सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा, "पिछले 78 वर्षों में एक मिलीमीटर भी भूमि हस्तांतरित नहीं हुई है, अतः अगले 78,000 वर्षों तक कुछ भी नहीं बदलेगा। तो फिर हम शांति से क्यों नहीं रहते और अपने देश को मजबूत क्यों नहीं बनाते? इसलिए यह मेरी अपील है।"

आईपीएल में हुआ पहलगाम अंतकवादी हमले का शौक

बुधवार को बीसीसीआई ने एक बयान जारी कर इस भयानक और कायराना हमले की निंदा की। इसके साथ ही खिलाड़ियों ने अपनी संवेदना व्यक्त करने के लिए काली पट्टियां भी पहनीं। इसके अलावा 23 अप्रैल को मैच के दौरान चीयरलीडर्स का डांस और आतिशबाजी भी नहीं की गई। इसके साथ ही भारत और बीसीसीआई अब कई खेल मैदानों से पाकिस्तान को प्रतिबंधित करने की तैयारी कर रहे हैं। यह पहल पाकिस्तान सुपर लीग से शुरू हुई, जिसका प्रसारण भारत में पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है।

ये भी पढिए: लगातार 4 बुरी हार से टूटे रियाान पराग, RCB के खिलाफ मैच के बाद रो पड़े कार्यवाहक कप्तान, तस्वीरें हुई वायरल