Shubman Gill: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल का बल्ला इस समय जमकर गरज रहा है. वह अपने नाम के आगे रनों का अंबार लगा रहे हैं. उन्होंने श्रीलंका के बाद अब न्यूज़ीलैंड के खिलाफ भी अपने बल्ले से सुर्खियां बटोरी हैं. कीवी टीम के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मुकाबले में शुभमन गिल (Shubman Gill) ने दोहरा शतक जड़कर महफिल लूट ली थी. जिसके बाद उनकी पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों समेत क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने भी जमकर सरहाना की है. इसके बाद अब पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने उन्हें नया निकनेम दिया है. जिस पर जवाब देकर युवा खिलाड़ी ने भी उनका दिल जीत लिया है.
सुनील गावस्कर ने Shubman Gill को दिया निकनेम
आपको बता दें कि न्यूज़ीलैंड के खिलाफ रायपुर में खेले गए दूसरे वनडे के बाद पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर और शुभमन गिल के बीच बातचीत हुई. जिसमें गावस्कर ने उन्हें नया नाम दिया. गावस्कर ने कहा कि,
"मैंने आपको एक नया निकनेम स्मूथमैन गिल दिया है. मुझे उम्मीद है कि आपको आपत्ति नहीं होगी."
इसके जवाब में गिल ने अपना नया निकनेम एक्सेप्ट करते हुए कहा कि, "सर मुझे आपत्ति नहीं है."
शुभमन गिल दोहरा शतक जड़ने वाले बने पांचवे भारतीय खिलाड़ी
शुभमन गिल (Shubman Gill) एकदिवसीय प्रारूप में दोहरा शतक जड़ने वाले पांचवे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले यह कारनामा सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, रोहित शर्मा और ईशान किशन ने किया है. गिल ने कीवी टीम के खिलाफ पहले वनडे में 149 गेंदों का सामना कर 139.60 के ज़बरदस्त स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 208a रन की गज़ब की पारी खेली. जिसमें उनके बल्ले से 19 चौके और 9 गगनचुंबी छक्के देखने को मिले हैं.
शुभमन से पहले बांग्लादेश के खिलाफ दिसंबर 2022 में ईशान किशन ने सबसे तेज़ दोहरा शतक लगाया था. बहरहाल, गिल ने टीम में अपनी जगह बनाने के लिए ईशान किशन के दोहरे शतक का जवाब दोहरे शतक से दिया है.
यह भी पढ़े: भारत-न्यूजीलैंड सीरीज के बीच सामने आई बुरी खबर, कप्तान रोहित शर्मा इस फॉर्मेट से लेंगे संन्यास!