Virat Kohli: भारत और इंग्लैंड के बीच इस वक्त पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. विराट कोहली ने पारिवारिक कारणों से पहले दो मैचों से आराम लिया था. लेकिन इसके बाद उन्होंने बीसीसीआई को सूचित किया कि वह बाकी तीन मैचों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. इतनी अहम सीरीज से कोहली की गैरमौजूदगी ने क्रिकेट फैंस के बीच हलचल मचा दी है.
इनमें से कुछ परिवार को प्राथमिकता देने के लिए उनकी तारीफ कर रहे हैं तो कुछ अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. इसी बीच पूर्व भारतीय कप्तान और कमेंटेटर सुनील गावस्कर ने भी कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है, जो सुर्खियों में आ गया है.
सुनील गावस्कर ने Virat Kohli के खिलाफ दिया बयान
सुनील गावस्कर ने रांची में एक स्टार स्पोर्ट्स कार्यक्रम में आईआईएम के छात्रों के साथ बातचीत की. इस दौरान एक छात्र ने सुनील गावस्कर से पूछा कि क्या विराट कोहली (Virat Kohli) आईपीएल खेलेंगे या नहीं? जिस पर सुनील गावस्कर ने जवाब दिया, "क्या वह खेलेंगे? वह निजी कारणों से नहीं खेल रहे हैं. वह शायद आईपीएल भी नहीं खेलेंगे."
गावस्कर के बयान का मतलब
गावस्कर ने भले ही इस बयान में सीधे तौर पर कुछ नहीं कहा हो. लेकिन उनके इस बयान से अंदाजा लगाया जा सकता है कि मानो वो कह रहे हों कि क्या विराट कोहली (Virat Kohli) निजी कारणों से आईपीएल से भी ब्रेक मांगे. आपको बता दें कि कई बार पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ऐसे बयान दे चुके हैं. सिर्फ गावस्कर ही नहीं, कपिल देव भी कह चुके हैं कि अगर आप आराम करना चाहते हैं या कोई निजी कारण है तो आप आईपीएल के समय क्यों ब्रेक नहीं लेते.
गौरतलब हो टीम इंडिया के खिलाड़ी निजी कारणों से राष्ट्रीय टीम के लिए जरूर ब्रेक लेते हैं. लेकिन ऐसा कभी नहीं देखा गया कि किसी खिलाड़ी ने कभी निजी कारण या काम के बोझ का हवाला देकर आईपीएल से छुट्टी मांगी हो.
पिता बनने के कारण विराट नहीं खेले सीरीज
आपको बता दें कि विराट कोहली (Virat Kohli) दूसरी बार पिता बने हैं. अनुष्का शर्मा ने 15 फरवरी को बच्चे को जन्म दिया. अनुष्का और विराट कोहली दोनों ने पोस्ट शेयर कर अपने फैंस के साथ खुशखबरी साझा की. यही वजह रही कि इंग्लैंड जैसी अहम टेस्ट सीरीज में कोहली नजर नहीं आए. विराट की गैरमौजूदगी के बावजूद भारतीय टीम ने सीरीज जीत ली है. इस सीरीज में नए और युवा खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया. यशस्वी जयसवाल, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल और आकाश दीप ने अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा है.
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय टीम को बड़ा ब्रेक मिलेगा. टेस्ट सीरीज 11 मार्च को खत्म होगी. आईपीएल सीजन 22 मार्च से शुरू हो रहा है. आईपीएल मई के अंत तक जारी रहेगा. इसके बाद भारतीय टीम सीधे टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेगी. जून महीने में टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने वाला है.
ये भी पढ़ें : IPL 2024 में भी नहीं खेलेंगे विराट कोहली, इस दिग्गज ने खुलासा कर RCB फैंस को दिया बड़ा झटका