Sunil Gavaskar: महान भारतीय क्रिकेट बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने महान बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण का समर्थन किया है। पेरिस ओलंपिक (पेरिस ओलंपिक 2024) में कांस्य पदक मैच में बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन की हार के बाद प्रकाश पादुकोण ने खिलाड़ियों को जिम्मेदार ठहराया। कहा गया कि खिलाड़ियों को बड़े टूर्नामेंट में दबाव झेलना सीखना चाहिए। प्रकाश पदुकोण के इस बयान पर भारतीय खेल जगत में कई खिलाड़ियों ने नाराजगी जाहिर की है।
Sunil Gavaskar का भारतीय एथलीटों पर फूटा गुस्सा
- लेकिन अब महान क्रिकेटर लीटिल मास्टर के नाम से मशहूर सुनील गावस्कर ने प्रकाश पादुकोण को अपना समर्थन दिखाया है।
- उनका मानना है की हमारे देश को बहाने बनाने की कला में महारत हासिल है। गावस्कर(Sunil Gavaskar) ने स्पोर्टस्टार में लिखे कॉलम में भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर गुस्सा जाहिर किया है।
- प्रकाश पादुकोण अपने शांत स्वभाव के लिए जाने जाते हैं। लेकिन गावस्कर ने कहा कि पेरिस ओलंपिक में एथलीटों का प्रदर्शन उन्हें चुप नहीं बैठने देता, उनका यह बयान खेल के प्रति उनके प्रेम से आया है।
गावस्कर ने सुनाई खरी खोटी
प्रकाश पादुकोण के बयान का समर्थन करते हुए सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा,
"बहाने बनाने में हमारा देश हर बार गोल्ड मेडल जीतता है । खिलाड़ियों को एसोसिएशन और सरकार की ओर से कई सुविधाएं और हर तरह की मदद मिलती है, इसलिए अपने प्रदर्शन में सुधार करने की जिम्मेदारी खिलाड़ियों को खुद लेनी चाहिए। अगर खिलाड़ी अपने प्रदर्शन की जिम्मेदारी नहीं लेंगे तो कौन लेगा? कुछ लोग कहते हैं कि समय ख़राब था, लेकिन वे कब तक ऐसा कहते रहेंगे?"
पेरिस ओलंपिक में भारत का प्रदर्शन
- पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत ने पांच कांस्य पदक और एक रजत पदक जीता। भाला फेंक में नीरज चोपड़ा स्वर्ण पदक से चूक गए। उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा।
- मनु भाकर ने निशानेबाजी में दो कांस्य पदक जीते. इसके अलावा सरबजोत सिंह को कांस्य पदक मिला। महाराष्ट्र के निशानेबाज स्वप्निल कुसाले और पहलवान अमन सहरावत ने कांस्य पदक जीते।