IND vs AUS: भारतीय टीम को दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से बेहद शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में टीम इंडिया का कोई भी बल्लेबाज अपनी बल्लेबाजी का लोहा नहीं मनवा पाया। हालांकि, विराट कोहली (Virat Kohli) इस मुकाबले में बल्ले से अच्छे दिख रहे थे। वह अपनी क्लास को दिखाते हुए शानदार कवर ड्राइव और स्ट्रेट ड्राइव खेल रही थे।
लेकिन, वह अपने बहतरीन शॉट्स की बदौलत अपनी पारी को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके है। इसी कड़ी में 1983 विश्व कप विजेता टीम के सलामी बल्लेबाज और कोमेंटेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने किंग कोहली की बल्लेबाजी तकनीक पर सवाल खड़े किए है। उन्होंने कोहली को लेकर एक हलचल मचा देने वाला एक बड़ा बयान दिया है।
Virat Kohli की तकनीक में Sunil Gavaskar ने निकाली कमी
भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) कंगारू टीम के खिलाफ अपनी शानदार पारी को अर्धशतकीय पारी में नहीं बदल सके। कोहली इस मैच में मिचेल स्टार्क समेत ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजो पर पारी की शुरूआत से ही हावी होने लगे थे। इस दौरान उन्होंने अपनी क्लास को प्रदर्शन करते हुए कई कमाल के शॉट भी खेले।
हालांकि, वह 31 के निजी स्कोर पर एलबीडब्लू आउट होकर पवेलियन लौटे। इसी बीच पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने कोहली को अपनी टैकनिक सही करने की सलाह दी है। लाईव मैच के दौरान इंग्लिश कोमेंट्री करते हुए गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा कि,
"विराट कोहली ने एक बार फिर लाइन के पार खेला है। हाँ, वह जानता है कि (उसकी गलती)। यह कुछ ऐसा है जिससे वह काफी नियमित रूप से आउट हो रहे हैं, आजकल लाइन के पार खेल रहे हैं। स्क्वायर लेग की ओर खेलने की तलाश में, यहां तक कि मिड-ऑन की ओर खेलने के लिए भी नहीं देख रहे हैं, और यही उन्हें परेशानी में डाल देता है।"
भारत को मिली 10 विकेट से हार
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में भारत ने कंगारूओं को 5 विकेट से करारी मात दी थी। इसके बाद विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम (IND vs AUS) ने भारत की टीम की खटिया कर दी। टीम इंडिया का इस मुकाबले में ना तो कोई बल्लेबाज अपने गेंदबाजी से जलवे बिखेर सका और ना ही अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से कुछ खास प्रदर्शन कर सका। मेंहमान टीम ने इस मुकाबले को बिना किसी विकेट के नुकसान पर 10 विकेट से जीता। इस जीत के साथ ही श्रृंखला 1-1 की बराबर पर पहुंच चुकी है। इस सीरीज का निर्णायक मुकाबला 21 मार्च को चैन्नई में खेला जाएगा।