भारतीय टीम के पूर्व खिलाडी सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने फाफ डु प्लेसिस को आरसीबी का कप्तान बनाए जाने पर बड़ा बयान दिया है. विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद RCB ने नये कप्तान की खोज शुरू कर दी थी. आरसीबी को अपना कप्तान चुनने में काफी वक्त लगा, हालांकि फ्रैंचाइजी ने नये कप्तान के रूप में शनिवार को फाफ डु प्लेसिस के नाम पर मुहर लगा दी. जिसके बाद पूर्व खिलाडी सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने अपनी राय फैंस के सामने रखी.
मैं बिल्कुल भी हैरान नहीं हूं
आईपीएल के 15वें से सीजन से पहले आरसीबी की टीम ने डु प्लेसिस (Faf du Plessis) को कप्तान के रूप में नियुक्त कर लिया है. विराट कोहली अब डु प्लेसिस की कप्तानी में खेलते हुए नजर आएंगे. चेन्नई सुपर किंग्स के इस धाकड़ खिलाड़ी को फैंचाइजी ने मेगा ऑक्शन में 7 करोड़ में खरीदा था. जो IPL 2022 में टीम का नेतृत्व करेंगे. डु प्लेसिस के कप्तान बनने के बाद सुनील गावस्कर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि,
"कप्तानी का अनुभव, फाफ डुप्लेसि में आप नेतृत्व की ढेर सारी गुणवत्ता देखते हैं। मैं बिल्कुल भी हैरान नहीं हूं। याद रखें, उन्होंने दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट को आगे बढ़ाया। दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट में एक समय था जब थोड़ी उथल-पुथल थी। वह टीम को एक साथ लाने और दक्षिण अफ्रीका को शीर्ष पर पहुंचाने में कामयाब रहे। जाहिर है, आरसीबी द्वारा फाफ डुप्लेसि को कप्तानी सौंपने का एक शानदार फैसला।''
'एक पल के लिए यह मत सोचो की कोहली कप्तान नहीं हैं'
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के सबसे पुराने खिलाड़ी और कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने भले टीम की कप्तानी छेड़ दी हो. लेकिन आज भी वो टीम के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े है. कोहली के आपीएल के सबसे सफल कप्तानों में से एक माना जाता, भले उन्होंने टीम को खिताब नही जीताया. आज भी वो फ्रैंचाइजी से सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी है. विराट कोहली आरसीबी के कप्तान नहीं हैं, फिर भी विराट कोहली आरसीबी के लिए पूरे दिल से योगदान देना जारी रखेंगे. विराट की कप्तानी को लेकर गावस्कर ने कहा कि
"एक पल के लिए भी मत सोचो क्योंकि कोहली कप्तान नहीं हैं, उनका प्रदर्शन नीचे जाने वाला है। हमने उन्हें अब भी टेस्ट में देखा है, कैसे वह हर समय रोहित शर्मा के साथ उनकी मदद करने की कोशिश कर रहे हैं। वह चाहता है कि उसकी टीम जीते, चाहे वह कप्तान हो या नहीं। इसलिए वह आरसीबी के साथ यही करेगा।"