इस सीज़न रणजी ट्रॉफी में रनों का अंबार लगान वाले सरफराज़ खान (Sarfaraz Khan) के लिए ऐसी उम्मीद जताई जा रही थी की उनका चयन वेस्टइंडीज़ के खिलाफ होने वाली 2 टेस्ट मैच की सीरीज़ के लिए किया जाएगा. हालांकि चयनकर्ताओं ने उन्हें वेस्टइंडीज़ के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज़ का हिस्सा नहीं बनाया और उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया.
बीसीसीआई ने 23 जून को टीम का ऐलान किया जिसमें कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिला लेकिन इस लिस्ट में सरफराज़ खान का नाम नहीं था. जिसको लेकर अब पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने अपनी भड़ास बीसीसीआई पर निकाली है.
बंद कर देना चाहिए रणजी ट्रॉफी- Sunil Gavaskar
सुनील गावस्कर वेस्टइंडीज़ के खिलाफ चुनी गई भरतीय टीम की चयन प्रक्रिया से खुश नहीं हैं. ऐसे में उन्होंने बीसीसीआई पर बड़ा सवाल खडा किया है. उन्होंने इंडिया टुडे से बात करते हुए यह भी दावा किया कि आईपीएल के प्रदर्शन को लेकर प्राथमिकती दी जाती है तो रणजी ट्रॉफी को बंद कर देना चाहिए. उन्होंने कहा
"सरफराज़ खान ने पिछले तीन रणजी सीज़न में लगभग 100 की औसत के साथ रन बनाए हैं. टीम में शामिल होने के लिए उन्हें और क्या करना होगा. हो सकता है वह प्लेइंग इलेवन में शामिल न हो पाए. लेकिन आपको उन्हें स्क्वाड में शामिल करना चाहिए".
Sunil Gavaskar questions the selection process for the Test team, suggesting that if IPL performances are prioritized, Ranji Trophy should be discontinued.
He told India Today, “Sarfaraz Khan has scored at an average of 100 in the last three seasons. What does he have to do to… pic.twitter.com/GM1SLRGLAL
— Vipin Tiwari (@vipintiwari952) June 24, 2023
सरफराज़ खान ने बरपाया था कहर
गौरतलब है कि सरफराज़ खान पिछले तीन सीज़न से घरेलू क्रिकेट में कहर बरपा कर रनों का अंबार लगाया है. वह लगातार अपने बल्ले से आग उगल रहे है इसके बावजूद भी उनका सिलेक्शन भारतीय टेस्ट टीम में नहीं हो पा रहा है. ऐसे में उन्हें टीम में शामिल न करना कई सारे सवाल खड़ा करता है. उन्होंने इस सीज़न रणजी ट्रॉफी में 6 मैच की 9 पारियों में 556 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 92.66 की औसत के साथ बल्लेबाज़ी की है. उन्होंने 3 शतक और 6 अर्धशतक को भी अपने नाम किया है.
वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टीम इंडिया का टेस्ट स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल , मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट और नवदीप सैनी.
यह भी पढ़ें: 5 खिलाड़ी जो एशिया कप से ठीक पहले करेंगे संन्यास का ऐलान, एक तो 152.5 kmph की रफ़्तार से उखाड़ता स्टंप्स