"ड्रेसिंग रूम में तोड़-फोड़ कर देंगे", सुनील गावस्कर ने रोहित-पुजारा से जताई अजीबो-गरीब उम्मीद, कॉमेंट्री के दौरान दिया विवादिर

author-image
Alsaba Zaya
New Update
"ड्रेसिंग रूम में तोड़-फोड़ कर देंगे", Sunil Gavaskar ने रोहित-पुजारा से जताई अजीबो-गरीब उम्मीद

India Vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैच की टेस्ट सीरीज़ का आखिरी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 480 रन का विशाल स्कोर बनाने में कामयाब रही. वहीं अपनी पहली पारी की शूरूआत करने उतरी टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubhman Gill) ने शतकीय पारी खेली.

वहीं कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 35 रन पर ही पवेलियन की राह लौट गए. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे चेतेश्र्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) भी 42 रन बना कर सस्ते में आउट हो गए. इसी बीच भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कॉमेंन्ट्री के दौरान रोहित और पुजारा के आउट होने पर एक दिलचस्प दावा किया है.

Sunil Gavaskar ने किया दावा

publive-imageअपनी कमेंन्ट्री के दौरान सुनील गावस्कर(Sunil Gavaskar) ने कहा कि जब आप एक बार सेट हो जाते हो तो आप शतक की ओर बढ़ना चाहते हो. रोहित और पुजारा क्रीज पर पूरी तरह सेट हो चुके थे. लेकिन जब दोनों आउट हुए तो उन्होंने तुरंत कोई गुस्सा नही दिखाया. लेकिन गावस्कर ने ये दावा किया की दोनो बल्लेबाज़ ड्रेसिंग रूम में जाते के साथ ही तोड़ फोड़ कर सकते हैं.

साझा किया उदाहरण

sunil gavaskar

अपनी कमेंन्ट्री के दौरान उन्होंने अपना उदाहरण देते हुए बताया कि अगर कोई 30-40 के बीच आउट हो जाता था तो टीम को ड्रेसिंग रूम  को खाली कर डगआउट में चली जाती थी. केवल एक या दो खिलाड़ी रूक कर जानकारी देते थे कि अंदर क्या हुआ. अंदर रूके हुए खिलाड़ी नज़र रखते थे क्योंकि तोड़ फोड़ होती थी.

कोहली ने जड़ा अपना 75वां शतक

virat kohli

खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया चौथे दिन बेहद मज़बूत स्थिती में नजर आ रही है. विराट कोहली (Virat Kohli) 110 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं. वहीं श्रीकर भरत (Srikar Bharat) भी 88 गेंदो में 44 रन बनाकर पवेलियन की राह लौट गए. श्रीकर ने टीम के लिए अहम पारी खेली अपनी इस पारी में श्रीकर ने दो छक्के भी जड़े. फिलहाल टीम इंडिया 64 रन से पीछे हैं.

यह भी पढ़े: शुभमन के शतक ने खत्म कर दिया इन 3 सलामी बल्लेबाजों का टेस्ट करियर, लिस्ट में गिल का जिगरी दोस्त भी शामिल

Rohit Sharma sunil gavaskar