Sunil Gavaskar ने बयान से ही फोड़ा एक और बम, बताया क्यों विराट और रोहित नहीं खेल पाएंगे 2027 का विश्वकप
Published - 13 May 2025, 04:06 PM | Updated - 13 May 2025, 04:13 PM

Table of Contents
Sunil Gavaskar: भारतीय टीम के धुरंधर खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले ली है। दोनों दिग्गज अब सिर्फ वनडे जर्सी में ही दिखाई देंगे। दावा किया जा रहा है कि रोहित और विराट वनडे विश्वकप 2027 खेलने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को पूरी तरह से अलविदा कह देंगे। लेकिन अब टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने खिलाड़ियों के लिए बड़ी बात कह दी है। उनका कहना है कि ये दोनों खिलाड़ी विश्वकप 2027 नहीं खेल पाएंगे।
Sunil Gavaskar ने विराट-रोहित के बचे करियर पर दे दिया बड़ा बयान

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) अक्सर अपने बयानों के लिए चर्चा में रहते हैं। अब रोहित शर्मा और विराट कोहली के रिटायरमेंट लेने के बाद उन्होंने बड़ा बयान दे दिया है। उनका मानना है कि दोनों खिलाड़ियों के लिए आईसीसी वनडे विश्वकप 2027 खेलना मु्श्किल है। इंडिया टुडे पर बात करते हुए कहा सुनील गावस्कर ने कहा कि,
'साल 2027 वर्ल्ड कप में उनका खेलना सेलेक्टर्स के नजरिए पर निर्भर करेगा। सेलेक्टर्स देखेंगे कि वे कैसा प्रदर्शन करते हैं। उन्होंने इस फॉर्मेट में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। लेकिन सेलेक्टर्स 2027 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखेंगे। वो देखेंगे कि क्या वे 2027 वर्ल्ड कप टीम में जगह बना पाएंगे? क्या वे पहले जैसा योगदान दे पाएंगे? सेलेक्टर्स इसी सोच के साथ फैसला करेंगे। अगर सेलेक्टर्स को लगता है कि 'हां, वे कर सकते हैं', तो दोनों वहां होंगे'।
Sunil Gavaskar बोले विराट-रोहित को लगातार प्रदर्शन करना जरुरी
टीम इंडिया में बने रहने के लिए खिलाड़ियों का परफॉर्मेंस करना सबसे अहम होता है। ये ही मंत्र सुनील गावस्कर ने भी दिया है। उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि उन्हें नहीं लगता कि विराट या रोहित 2027 वर्ल्ड कप में भारतीय वनडे टीम में होंगे। गावस्कर ने इस बात पर जोर देकर कहा है कि 'मुझे नहीं लगता कि वे खेलेंगे। मैं सच कह रहा हूं। लेकिन, कौन जानता है, अगले एक-दो साल में, अगर वो बहुत अच्छा प्रदर्शन करते हैं, और अगर वे लगातार शतक बनाते हैं, तो भगवान भी उन्हें नहीं निकाल सकते'।
अब सिर्फ वनडे में नजर आएंगे RO-KO
भारतीय क्रिकेट टीम के दोनों दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टी-20 से विश्वकप जीतने के बाद संन्यास ले लिया था। इसके बाद अब दोनों बल्लेबाजों ने इंग्लैंड सीरीज से पहले वनडे से संन्यास ले लिया है। रोहित शर्मा ने 8 मई को और विराट कोहली ने 12 मई को टेस्ट फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया है। जिसके बाद अब दोनों दिग्गज टीम इंडिया के लिए सिर्फ वनडे फॉर्मेट में खेलते दिखाई देंगे।
ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा और विराट कोहली के फेयरवेल के बारें में गौतम गंभीर ने क्या कहा?
Tagged:
sunil gavaskar Virat Kohli Rohit Sharma team india indian cricket team