"उसे सपोर्ट की जरूरत है", केएल राहुल का बचाव करने के लिए वेंकटेश प्रसाद से भिड़ गए सुनील गावस्कर, दे डाली बेतुकी दलील

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Sunil Gavaskar

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) इन खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. उन्होंने ऑस्ट्रे्लिया  जिसकी वजह से फैंस ही नहीं पूर्व खिलाड़ियों के निशाने पर भी बने हुए हैं. टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी वेंकटेश प्रसाद ने राहुल के प्रदर्शन पर सवाल खड़े करते हुए इशारों ही इशारों में टीम से बाहर निकाले जाने की मांग की. उनका यह बयान आग की तरह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं अब इस मामले पर टीम इंडिया के लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) लोकेश राहुल का बचाव करते हुए बड़ी प्रतिक्रिया दी है.

KL Rahul की खराब फॉर्म पर वेंकटेश प्रसाद का चढ़ा पारा

publive-image

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) टीम इंडिया में हीरो बने घूम रहे सलामी बल्लेबाज को केएल राहुल (KL Rahul) को आईना दिखाया है. पिछले एक साल के केएल राहुल ने कोई शतक नहीं लगाया है. उन्होंने साल 2021 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी शतक जड़ा था. उसके बाद वह आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं. जिस पर वेंकटेश प्रसाद ने ट्वीट करते हुए कहा,

''बहुत लोगों को ऐसे मौके नहीं दिए गए हैं. खासकर तब जब टॉप फॉर्म में बहुत सारे खिलाड़ी मौका पाने के लिए इंतजार कर रहे हैं. शुभमन गिल शानदार फॉर्म में हैं, सरफराज घरेलू क्रिकेट में धुंआधार रन बना रहे हैं और कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो राहुल से पहले मौके के हकदार हैं. राहुल से कहीं अच्छा मयंक अग्रवाल और हनुमा विहारी हैं."

Sunil Gavaskar ने केएल राहुल की खराब फॉर्म का किया बचाव

publive-image

टीम इंडिया के लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) ट्वीट पर अपने विचार फैंस के साथ साझा किए हैं. उनका मानना कि उन्होंने पिछले कुछ समय में अच्छा प्रदर्शन किया है. जिसके चलते उन्हें कुछ और मौके दिए जाने चाहिए. सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) बातचीत करते हुए कहा,

''मुझे लगता है कि जिस तरह से उसने पिछले एक-दो साल में बल्लेबाजी की है, उसने अच्छा प्रदर्शन किया है. मुझे लगता है कि उन्हें एक और मौका दिया जाना चाहिए. मुझे यकीन है कि दिल्ली में टेस्ट मैच के लिए उनको सपोर्ट किया जाएगा. उसके बाद आप इस पर विचार कर सकते हैं क्योंकि आपके पास उनकी जगह लेने के लिए एक इन-फॉर्म बल्लेबाज शुभमन गिल तैयार है."

यह भी पढ़े: “सुधर जाओ नहीं तो…”, नागपुर की शर्मनाक हार के ऑस्ट्रेलिया को अपने ही देश के दिग्गज से लगी फटकार, खिलाड़ियों को कही चुभने वाली बात

kl rahul sunil gavaskar Venkatesh prasad IND vs AUS 2023