IPL 2022: क्विंटन डीकॉक और केएल राहुल की जोड़ी को लेकर सुनील गावस्कर ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी
Published - 28 Mar 2022, 01:45 PM

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने आईपीएल की नई टीम लखनऊ सुपर जाइंट्स की सलामी जोड़ी पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. IPL 2022 में दो नई टीमों की टक्कर देखने को मिलेगी. लखनऊ सुपर जायन्ट्स और गुजरात टाइटन्स (GT vs LSG) आईपीएल में अपना डेब्यू मैच खेलने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में उतरेगी. यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से देखा जा सकेगा. मुंबई के सलामी बल्लेबाज डी कॉक और केएल राहुल को पारी की शुरूआत करते हुए देखा जा सकता है. जिसपर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने अपना बड़ा रिक्शन दिया है.
राहुल और डिकॉक की जोड़ी दिखाएगी जलवा
लखनऊ सुपर जाइंट्स ने पंजाब के पूर्व खिलाड़ी केएल राहुल को टीम की कमान सौंपी गई है. वहीं दूसरी ओर गुजरात टाइटन्स की तरफ से हार्दिक पांड्या टीम का मोर्चा संभालेंगे. ये दोनों ही टीमें आईपीएल के 15वें सीजन की नई टीमें हैं. जिनके बीच दिलचस्प मुकाबला देखना के लिए मिलेगा. पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने डी कॉक (quinton de kock) और केएल राहुल जमकर तारीफ की है. सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स के शो 'गेमप्लान' के दौरान कहा कि,
'वह दक्षिण अफ्रीका के कप्तान रहे हैं और खेल के सभी फॉर्मेट को जानते हैं। वह जानते हैं कि टीम बनाना क्या होता है, क्योंकि हम अभी एक अलग टीम के बारे में बात कर रहे हैं। वह नई टीम बनाने के प्रोसेस में योगदान देने के लिए बहुत एक्साइटेड होंगे। राहुल और डिकॉक का दाएं और बाएं हाथ का कॉम्बिनेशन एक धमाकेदार सलामी जोड़ी बनाता है। वे टीम को अच्छी शुरुआत दिला सकते हैं।'
केएल राहुल के लिए होगी नई चुनौती: Sunil Gavaskar
Lucknow Super Giants के नए और पहले कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) को आईपीएल के 15वें सीजन में नई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. पिछले सीजन केएल राहुल ने पंजाब के लिए कप्तानी की थी, लेकिन टीम के मतभेद होने के बाद दोनों ने ही एक दूसरे से किनारा कर लिया था. ऐसे में केएल राहुल नई टीम लखनऊ का नेतृत्व करते हुए आईपीएल का पहला टाइटल दिलाने की पूरी कोशिश करेंगे. वहीं भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा कि,
'जब वह पंजाब किंग्स के कप्तान थे, तो वे परेशान लग रहे थे। शायद उन्हें वह प्लेइंग इलेवन नहीं मिल रही थी जो वह चाहते थे। नई फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायन्ट्स उनके लिए एक अलग चुनौती होने जा रही है और अगर वह पिछले सीजन की तरह बल्लेबाजी कर सकते हैं और टीम को नॉकआउट चरण में ले जा सकते हैं, तो यह उनके क्रिकेट करियर के लिए एक बड़ा कदम होगा।'
Tagged:
IPL 2022 kl rahul hardik pandya lucknow super giants Quinton de Kock sunil gavaskar GT vs LSG KL Rahul 2022 GT vs LSG 2022ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर