'डेविड वॉर्नर को फ्रेंचाइजी बदलने का फायदा हुआ', सुनील गावस्कर ने खोला प्रदर्शन का राज

author-image
Rubin Ahmad
New Update
sunil gavaskar and david warner

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने डेविड वॉर्नर के IPL फ्रेंचाइजी बदलने पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. डेविड वॉर्नर इस साल दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं. वह पिछले सीजन में सनराजर्स हैदराबाद के लिए खेले थे. वह दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़कर बल्लेबाजी में कमाल दिखा रहे हैं. पिछले सीजन में वार्नर बल्ले के साथ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. IPL फ्रेंचाइजी बदलने का उन्हें काफी फायदा हुई. जिसपर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने अपने विचार फैंस के साझा किए.

Sunil Gavaskar: फ्रेंचाइजी बदलने का फायदा हुआ

Sunil Gavaskar on Hardik Pandya Sunil Gavaskar

बाएं हाथ के ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) को आईपीएल 2022 की नीलामी में दिल्ली की फ्रेंचाइजी ने खरीदा है. पिछले सीजन हैदराबाद के खेले थे. लेकिन, वह फ्रेंचाइजी से अनबन के चलते अपना बेस्ट नहीं दे सके. जिसके चलते उनकी बल्लेबाजी पर सवाल खड़े होने लगे. इसी कारण हैदराबाज ने उन्हें रिटेन भी नहीं किया. मगर वह दिल्ली के साथ जुड़कर अच्छा महसूस कर रहे हैं. जिसका असर उनकी बल्लेबाजी पर भी देखा जा सकता है. डेविड वॉर्नर के प्रदर्शन को लेकर स्टार स्पोर्ट्स के एक शो में पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा कि,

'ऑस्ट्रेलिया के सीनियर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को फ्रेंचाइजी बदलने का फायदा हुआ. उन्हे IPL फ्रेंचाइजी बदलने से सकारात्मक माहौल मिला है. वह जिस तरह के फॉर्म में है, उससे स्पष्ट है. कभी-कभी जब आप अच्छा नहीं कर रहे होते हैं, तो माहौल में चेंज रूम हमेशा सबसे अच्छा नहीं होता है. उससे आपका खेल को प्रभावित होता है. ऐसा लगता है कि डेविड वार्नर के साथ हुआ है. जब से वह डीसी में चले गए हैं, वार्नर खुश दिख रहे हैं और आप उनके प्रदर्शन में देख सकते हैं'

सुनील गावस्कर के इस बयान पर हेडन ने किया पलटवार

Matthew Hayden Matthew Hayden

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन और भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) डेविड वॉर्नर के IPL फ्रेंचाइजी बदलने पर चर्चा कर रहे थे. वहीं स्टार स्पोर्ट्स शॉ के दौरान मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) ने गावस्कर के इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि,

'कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह किस गेंदबाज, किस फ्रेंचाइजी के लिए खेलता है. वह अपने प्रदर्शन से आगे बढ़ता है, डेविड वार्नर एक बहुत ही खास खिलाड़ी है. वह स्पष्ट रूप से गेंद की गति का बहुत अच्छा उपयोग करता है. लेकिन, आप उसके खेल में कभी भी स्लाइड नहीं देखते हैं, वह अपने खेल में कभी भी गिरावट नहीं आने देते.'

david warner IPL 2022 david warner ipl 2022