IND vs NZ 2021: इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए 3 टी20 मैचो की सीरीज के दुसरे मुकाबलें में, भारतीय टीम ने 7 विकेट से एक शानदार जीत हासिल कर सीरीज पर अपना कब्ज़ा कर लिया. हमेशा अपनी बयानबाजी को लेकर चर्चा में रहने वाले भारतीय पूर्व महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) इस मैच के दौरान कमेंट्री कर रहे थे. इस दौरान वो एक बार फिर से अपने बयानबाजी के कारण सुर्ख़ियों में आ गए है. दरअसल उन्होंने पूर्व टी20 कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) पर निशाना साधा।
विराट कोहली और रवि शास्त्री को लेकर गावस्कर का विवादित बयान
रांची के जेएससीए स्टेडियम (JSCA Stadium) में खेले गए भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुसरे टी20 मुकाबलें के दौरान कमेंट्री कर रहे पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने विराट कोहली और पूर्व कोच रवि शास्त्री पर एक बार फिर से निशाना साधा. गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कमेंटरी के दौरान कहा कि पूर्व क्रिकेटरों से डेब्यू क्रिकेटरों को कैप दिलवाने का काम पूर्व हेड कोच अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने शुरू किया था, लेकिन शास्त्री और कोहली ने इसे आगे नहीं बढ़ाया.
आपको बता दू कि, इस सीरीज के दौरान 2 युवा खिलाडियों को भारतीय टीम के लिए अपना डेब्यू करने का मौका मिला. पहले मैच में जहाँ वेंकटेश अय्यर (Venktesh Iyer) ने टीम इंडिया के लिए अपना पहला मटक खेला तो वही दुसरे मुकाबलें में हर्शल पटेल (Harshal Patel) ने अपना डेब्यू किया.
फैन्स ने लगायी गावस्कर की क्लास
Absolute pathetic dig from Sunil Gavaskar on the comms
— AK (@rwamit) November 19, 2021
‘The practice of former internationals giving the 🧢 wasn’t there during Shastri-Kohli regime’
Applaud Kumble, Rahul but why take a dig!!! #INDvNZ
लिटिल मास्टर ने विराट और शास्त्री पर निशाना साधने के साथ-साथ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की तारीफ की. गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा कि शास्त्री और कोहली के राज में पूर्व क्रिकेटरों से डेब्यू क्रिकेटरों को कैप दिलवाने का नजारा देखने को नहीं मिला. जबकि राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा ने इस परंपरा को आगे बढ़ाया है. हालाँकि गावस्कर का यह कमेंट फैन्स को कुछ खास भाया नहीं. फैन्स बोले द्रविड़ और रोहित की इस बात के लिए तारीफ सही है, लेकिन इस तरह से शास्त्री और कोहली पर निशाना साधना गलत है.