"ऐसे कितने आए और गए", रिंकू सिंह को अचानक मिली शोहरत पर सुनील गावस्कर का बड़ा बयान, दे डाली खास नसीहत

author-image
Nishant Kumar
New Update
"ऐसे कितने आए और गए", Rinku Singh को अचानक मिली शोहरत पर सुनील गावस्कर का बड़ा बयान

इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का रोमांच इस समय बढ़ चढ़कर बोल रहा हैं। भारत के युवा सितारे इस साल आकर्षण का केंद्र रहे हैं। इन उभरते सितारों में केकेआर के रिंकू सिंह (Rinku Singh) का नाम सबसे पहले जुबान पर आता है। रिंकू सिंह का नाम जेहन में आते ही उनके द्वारा जीटी के खिलाफ लगाए गए लगातार 5 छक्के याद आ जाते हैं।

इस पारी के बाद रिंकू सिंह रातों-रात स्टार बन गए। इन सबके बीच पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने रिंकू को एक अहम सलाह दी है। सुनील गावस्कर के मुताबिक, अचानक से मिली सफलता कई लोगों के सिर चढ़कर बोलती है, इसलिए खिलाड़ियों को अपने करियर में उतार-चढ़ाव के लिए तैयार रहना चाहिए। आइये आपको बताते है उन्होंने क्या कहा...

सुनील गावस्कर ने Rinku Singh पर दिया बड़ा बयान 

publive-image
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने एक अखबार के लेख में लिखा है कि,

बेशक बहुत सारी निगाहें उन पर (रिंकू सिंह) रहने वाली हैं। उसने जो किया है, उसके बाद लोग उससे और अधिक की उम्मीद करेंगे। वह और उसका परिवार इस अचानक लाइमलाइट को कैसे हैंडल करते हैं, यह तय करेगा कि वह अपने करियर में कैसे आगे बढ़ते हैं।

अगर कोई व्यक्ति अपनी सफलता का आनंद लेता है तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है। जब तक वह जानता है कि दिन के बाद रात आती है। इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि एक व्यक्ति गिरने के बाद खुद को कैसे उठाता है। गावस्कर आगे लिखते हैं कि "कुछ लोग अपनी सफलता के बावजूद परिवार का उचित सहयोग न मिलने के कारण दूर हो गए हैं"।

परिवार का समर्थन महत्वपूर्ण है- सुनील गावस्कर

publive-image

साथ ही उन्होंने आगे लिखा कि “परिवार और दोस्त बुरे समय में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। यह आपके परिवार के सदस्य हैं जो आपको ऊपर उठाते हैं और आपको यह विश्वास दिलाते हैं कि आप इसे फिर से कर सकते हैं। ऐसा होने पर व्यक्ति न केवल एक बेहतर खिलाड़ी बनता है बल्कि सिक्के के दोनों पहलुओं को देखने और समझने के लिए भी तैयार रहता है, क्योंकि बहुत से लोग सफलता प्राप्त करने के बाद फीके पड़ गए हैं क्योंकि उनके पास परिवार और दोस्तों से कोई उचित बैकअप नहीं था ”।

रिंकू सिंह का करियर

publive-image
रिंकू सिंह की बात करें तो उन्होंने आईपीएल 2023 में अब तक कुल पांच मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 58 की औसत से कुल 174 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 162.62 का रहा है। उनके आईपीएल करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 22 मैचों में कुल 425 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 28.33 और स्ट्राइक रेट 141.67 का है। इसके बता दें कि केकेआर का अगला मुकाबला 23 अप्रैल को सीएसके के खिलाफ है। ये मैच केकेआर अपने घर में ही खेलेगी और अपनी जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी।

यह भी पढ़ेंVIDEO: अफगानिस्तान को भूल राशिद खान ने भारत में मनाया ईद का जश्न, मोहम्मद शमी और मोहसिन खान को लगाया गले

sunil gavaskar सुनील गावस्कर रिंकू सिंह Rinku Singh IPL 2023