भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं. लिटिल मास्टर क्रिकेट के हर मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखते हैं. इसलिए फैंस कॉमेंट्री के दौरान उन्हें सुनना काफी पंसद करते हैं. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाले टी20 विश्व कप 2022 में उनकी आवाज सुनने को मिल सकती है, लेकिन इससे पहले सोशल मीडिया पर उनकी एक फोटो पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के साथ काफी वायरल हो रही. जिसमें गावस्कर बाबर को जन्मदिन की पार्टी में उन्हें खास गिफ्ट देते हुए नजर आ रहे हैं.
Sunil Gavaskar ने बाबर के बर्थडे पर दिया खास तोहफा
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने 15 अक्टूबर ऑस्ट्रेलिया में अपना 28वां जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया. जिसमें सभी टीमों के खिलाड़ियों उन्हें जमकर बधाई दी, लेकिन उन्होंने पाकिस्तान टीम के बैंटिग कोच और ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व खिलाड़ी मैथ्यू हेडन के फार्म हाउस पर अपने जन्मदिन पर विशेष डिनर पार्टी का आयोजन किया. जिसमें पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) को भी आंमत्रित किया गया था. जिसमें उन्होंने इस खास मौके पर स्पेशल गिफ्ट यानी 'सनी कैप' दिया. जिस पर गाव स्कर ने बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कार्यक्रम के बाद कहा,
"यह मेरी सनी कैप है जिसे मैं बहुत कम लोगों को भेंट करता हूं. यह कल हेडन के फार्महाउस पर उनके लिए जन्मदिन का उपहार था. जहां पाक टीम आई थी और मुझे रात के खाने के लिए भी आमंत्रित किया गया था."
Sunil Gavaskar presented a special cap to Babar Azam on his birthday. pic.twitter.com/MBoFsFROPH
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 17, 2022
वार्म अप मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को जमकर धोया
पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK-ENG) के बीच आज यानी 17 अक्टूबर को गाबा के मैदान पर वॉर्म-अप मैच खेला गया. शादाब खान को इस मुकाबले में टीम की कमान संभालते हुए नजर आए. इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 20 ओवरों में 160 रन बनाए. वहीं लक्ष्य के जवाब में इंग्लैंड की टी मे शानदार बल्लेबाजी करते हुए इस मुकाबले को 6 शेष गेंद रहते हुए ही मैच जीत लिया.
इस मुकाबले पाकिस्तान की तरफ से बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को आराम दिया गया. जिसके बाद पाकिस्तान की टीम बल्लेबाजी में फिसड्डी नजर आई. शान मसूद ने 39 रन बनाने वाले सर्वाधिक बल्लेबाज से उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज इस मुकाबले में बाबर और रिजवान की कमी पूरी नहीं कर पाया.