शेन वॉर्न के निधन पर दिए गए सुनील गावस्कर के बयान पर भड़का ऑस्ट्रेलियाई मीडिया, बताया शर्मनाक

author-image
Rubin Ahmad
New Update
सुनील गावस्कर ने शेन वॉर्न के निधन पर बोले कड़वे बोल, फैंस को फूंटी आंख नहीं भाया दिग्गज का ये बयान

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) को पूरे विश्व जगत में सम्मान की नजर से देखा जाता है. सुनील गावस्कर ने भारतीय टीम के लिए अहम निभाते हुए कई शानदार पारिया खेली है. जिन्हें आज तक टीवी शोज पर एक्सपर्ट के तौर पर देखा जाता है. जो किकेट जुड़े मुद्दों पर बेबाक अपनी राय रखते हैं. वहीं सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) शेन वॉर्न के निधन पर शौक जताते हुई अपनी प्रतिक्रिया दी थी. जिस पर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने पलटवार किया है.

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया Sunil Gavasakar बयान को बताया शर्मनाक

Sunil-Gavaskar

पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने शेन वॉर्न (Sunil Gavaskar on Shane Warne death) की अचानक मौत पर हैरानी जताते हुए शौक व्यक्त किया था. साथ ही उन्होंने वॉर्न को क्रिकेट इतिहास का सबसे महान स्पिनर मानने से इनकार भी कर दिया. सुनील गावस्कर ने लेग स्पिनर शेन  वार्न पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी,

"भारतीय खिलाड़ियों के खिलाफ उन्हें अधिक सफलता नहीं मिली क्योंकि भारतीय स्पिन को बखूबी खेलते हैं. इसलिये मैं उन्हें महानतम नहीं कहूंगा . मुथैया मुरलीधरन भारत के खिलाफ अधिक कामयाब रहे हैं. मैं उन्हें वॉर्न से ऊपर रखूंगा .’ मुरलीधरन के नाम टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक 800 विकेट हैं. गावस्कर ने वॉर्न की तारीफ भी की लेकिन आस्ट्रेलियाई मीडिया ने उनके बयान की टाइमिंग को लेकर निंदा की है . गावस्कर ने कहा ,’ वॉर्न ने कलाई की स्पिन में महारत हासिल की जो आसान नहीं है . उनके विकेटों की संख्या बताती है कि वह कितने शानदार गेंदबाज थे . ऊंगलियों की स्पिन आसान है लेकिन कलाई की स्पिन या लेग स्पिन काफी कठिन है."

भारतीय पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) के इस बयान के बाद ऑस्ट्रलिया मीडिया का रिएक्शन सामने आया है. जिसने सुनील गावस्कर के इस बयान की टाइंमिग पर सवाल उठाया, वही उनके इस बयान को ऑस्ट्रलिया मीडिया शर्मनाक करार दिया हैं.

गावस्कर से फैंस हुए नाराज

Sunil Gavaskar

सुनील गावस्कर (Sunil Gavasakar) ने वॉर्न को क्रिकेट इतिहास का सबसे महान स्पिनर मानने से इंकार दिया था. उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर नाराजगी देखी गई. उनके इस बयान से फैंस ने नाराजगी जताई तो कुछ ने उनके विचारों का समर्थन किया. हालांकि शेन वॉर्न 708 विकेट के साथ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर है.

इस लिस्ट में टॉप पर श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन हैं जिनके नाम क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में 800 विकेट दर्ज है. वही गावस्कर ने मुथैया मुरलीधरन को ज्यादा महत्व दिया. जिस पर फैंस आग बबूला हो गये.

sunil gavaskar Shane Warne Shane Warne Death