ईशन किशन (Ishan Kishan) इन दिनों भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा नहीं है. उन्होंने साउथ अफ्रीका दौरे से पहले मानसिक थकान का हवाला देकर अपना नाम सीरीज से वापस ले लिया था. जिसके बाद उन्हें घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लेने के लिए कहा गया. लेकिन, वह वह मौज-मस्ती करते हुए नजर आए. जिसके बाद BCCI ने उनकी इस हरकत से नाराज साला कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया.
इस बीच ईशान MI के नए कप्तान हार्दिक पांड्या IPL 2024 की तैयारियों में जुट गया. लेकिन, 17वें सीजन में वह रन बनाने में पूरी तरह नाकम रहे हैं. इस खराब प्रदर्शन से उनके लिए टीम इंडिया के दरवाजे नहीं खुलने वाले हैं. वहीं अब ईशान किशन पर पूर्व खिलाड़ी का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने लताड़ लगाते हुए कहा कि आप क्रिकेट को हल्के में नहीं ले सकते हैं.
Ishan Kishan को पूर्व खिलाड़ी ने दिखाया आईना
भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने ईशान किशन के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की है. ईशान इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में बुरी तरह विफल साबित हुए. फ्रेंचाइजी बहुत सारा पैसा कमाने के बावजूद भी उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए रन बनाने का कोई इरादा नहीं दिखाया. गावस्कर ने उन पर क्रिकेट को हल्के में लेने का आरोप लगाया.
"ईशान किशन ने दक्षिण अफ्रीका छोड़ने के बाद कोई क्रिकेट नहीं खेला. ईशान ने सोचा था कि वह आईपीएल में गेंदबाजों पर हावी हो जाएंगे लेकिन अगर आप इसका अपमान करना शुरू कर देंगे तो क्रिकेट आपको सबक सिखाता है. क्रिकेट एक ऐसा खेल है जो पलटवार करेगा. आप इसे हल्के में लेना शुरू कर देते हैं."
IPL 2024 में नहीं चला ईशान किशन का बल्ला
- आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से खेल रहे ईशन किशन (Ishan Kishan) का खराफ फॉर्म से जुझते हुए नजर आए. साल 2024 में उनका बल्ला खामौश दिखा. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में उन्हें पूरे 14 मैचों में मौका मिला, जिसमें उन्होंने 22.86 की खराब औसत से सिर्फ 320 रन बनाए. जिसमें एक 1 अर्धशतक शुरूआत में RCB के खिलाफ आया. उन्होंने 11 अप्रैल को आरसीबी के विरूद्ध सर्वाधिक 69 रनों की पारी खेली. जिसके बाद फ्लॉप साबित हुए.
टीम इंडिया में वापसी के दरवाजे हो चुके हैं बंद
- इन दिनों ईशान किशन (Ishan Kishan) मुश्किलों में घिरते दिख रहे है. आईपीएल 2024 का सीजन उनके लिए अच्छा नहीं घटा. घरेलू क्रिकेट खेलने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं. मौजूदा समय में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है. सालाना अनुबंध से भी बाहर कर दिये गए हैं.
- वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप 2024 में भी उनका सिलेक्शन नहीं हुआ है. क्या इन सब के बाद यह समझा जाए कि ईशान किशन के लिए टीम इंडिया का दरवाजे हो चुके हैं? या फिर बीसीसीआई उन्हें जुलाई में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज में वापसी का मौका दें सकता है?
यह भी पढ़ें: RCB के प्लेऑफ में एंट्री के बाद रोड पर फैंस ने लगाया जाम, रात के 3 बजे किया ऐसा काम, VIDEO वायरल