"इसे कोई खरीदता क्यों है...", KKR के इस खिलाड़ी पर फूटा सुनील गावस्कर का गुस्सा, खराब प्रदर्शन के लिए जमकर लताड़ा

author-image
Rubin Ahmad
New Update
"इसे कोई खरीदता क्यों है...", KKR के इस खिलाड़ी पर फूटा सुनील गावस्कर का गुस्सा, खराब प्रदर्शन के लिए जमकर लताड़ा

Sunil Gavaskar: आईपीएल 2023 के 16वें सीजन में महासंग्राम जारी है. आईपीएल का टाइटल जीतने के लिए सभी टीमें के बीच संघर्ष जारी है. वहीं गुरूवार को राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR vs RCB ) के बीच एक रोमांचक मुकाबला  खेला गया था. जिसमें केकेआर ने आरसीबी को 81 रन से शिकस्त दी थी. इस मुकाबले में RCB के बैटिंग ऑर्डर ने पूरी तरह से निराश किया. जिस पर टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कोलकाता के खिलाड़ी के खराब प्रदर्शन पर भड़कते हुए दिखाई दिए और उन्होंने कुछ ऐसा भी अपने बयान में कह दिया जो शायद खिलाड़ी को भी पसंद नहीं आएगा.

Sunil Gavaskar ने KKR के इस खिलाड़ी को सुनाई खरी-खोटी

Sunil Gavaskar on Hardik Pandya

सुनील गावस्कर Sunil Gavaskar) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के प्रमुख खिलाड़ी मंदीप सिंह के खराब प्रदर्शन पर जमकर खरी खोटी सुनाई है. मंदीप सिंह (Mandeep Singh) आरसीबी (RCB) के खिलाफ मुकाबले में बिना खाता खोले पहली ही गेंद पर आउट हो गए. गावस्कर ने इस मैच में कमेंट्री के दौरान बातचीत करते हुए कहा,

''मंदीप सिंह को हर बार कोई ना कोई फ्रेंचाइजी खरीद लेती है लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अभी तक ज्यादा कुछ किया नहीं है. मनदीप मिले मौकों को भुनाने में पूरी तरह असफल रहे हैं.''

Mandeep Singh ने अपने प्रदर्शन से किया निराश

मंदीप सिंह पहली ही गेंद पर बोल्ड हो गए (Photo Credit - IPLT20)

केकेआर के बल्लेबाज मंनदीप सिंह (Mandeep Singh) के करियर पर नजर डाली जाए तो  उन्होंने  110 आईपीएल मैचों में 20.91 की औसत से 1694 रन बनाए हैं. मनदीप सिंह ने इस दौरान सिर्फ 6 अर्धशतक ही लगाए हैं. आईपीएल में मनदीप सिंह का हाईएस्ट स्कोर 77 रन रहा है.

मंनदीप  को कई बाद देखा गया है कि जब टीम मुश्किल हालातों में फंसी होती है तो वह टीम की नैय्या पार लगाने की वजाए टीम को अर्ध में छोड़कर चले जाते है. आईपीएल में मनदीप सिंह का रिकॉर्ड बेहद घटिया रहा है. मनदीप सिंह आईपीएल के हर सीजन में लगातार मौकों खरा नहीं उतर हैं जिसकी वजह से वह आलोचकों के निशाने पर बने रहते हैं.

यह भी पढ़ें: IPL 2023: गुजरात से छिना नंबर-1 का ताज, तो MI-CSK का हुआ बुरा हाल, लखनऊ की जीत से POINTS TABLE में हुआ बड़ा उलटफेर

sunil gavaskar kkr mandeep singh KKR VS RCB IPL 2023