'दिनेश कार्तिक की उम्र मत देखो, ये देखो कैसे वो अपने प्रदर्शन से खेल का रंग बदल रहा है'

author-image
Rubin Ahmad
New Update
sunil gavaskar and dinesh karthik1

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने विस्फोटक बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. इन दिनों दिनेश कार्तिक का बल्ला आईपीएल में जमकर रन बरसा रहा है. उन्होंने अपनी विसेफोटक बल्लेबाजी से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है. भारतीय टीम को इस साल टी-20 विश्व कप खेलना है. ऐसे में आईपीएल में खिलाड़ियों के प्रदर्शन को तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है. जिस खिलाड़ी का इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन होगा. उस खिलाड़ी के लिए टीम इंडिया के दरवाजे खुल जाएंगे. जिस पर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने अपना पक्ष रखा है.

Sunil Gavaskar ने कार्तिक को लेकर बड़ी दी प्रतिक्रिया

Sunil Gavaskar Sunil Gavaskar

IPL 2022 में सबसे ज्यादा किसी भारतीय बल्लेबाज ने अपनी प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरी है. तो, उस खिलाड़ी का नाम दिनेश कार्तिक है. दिनेश कार्तिक ने अपने प्रदर्शन से सोशल मीडिया पर एक बहस छेड़ दी. लोग उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2022 में खिलाने की मांग कर रहे हैं. उन्होंने अभी तक आईपीएल में 6 मैचों में 197 की औसत और 209.57 के स्ट्राइक रेट से 197 रन बनाए हैं. वहीं पिछले मुकाबले में उन्होंने दिल्ली खिलाफ 34 गेंदों में नाबाद 66 रन बनाने थे. तब उनसे विराट कोहली ने टी-20 विश्वकप 2022 के बारे में पूछा था तो उन्होंने भारतीय टीम के लिए खेलने की इच्छा जताई थी. जिस पर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने रिएक्शन देते हुए कहा था कि,

 'वो टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का हिस्सा बनना चाहते हैं। तो मैं जो कह रहा हूं वो ये हैं कि उसकी उम्र को मत देखो, बस देखो कि वह क्या कर सकता है. वह सिर्फ अपने प्रदर्शन से खेल का रंग बदल रहा है. वो इसे अपनी टीम के लिए कर रहा है. वह वो काम कर रहा है जिसकी आप उम्मीद कर सकते हैं कि ऐसा ही वो (टी20) विश्व कप (अक्टूबर-नवंबर) में छठे या सातवें नंबर पर आकर करेगा'

'मैं देश के लिए खेलना चाहता हूं'

dinesh karthik Replied to the fans poster in the rcb vs dc match the tweet will win hearts ipl 2022 dinesh karthik

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) 2019 वनडे वर्ल्ड कप के बाद से ही टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने अपना आखिरी मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में 2019 एकदिवसीय विश्व कप के दौरान टीम इंडिया के लिए खेलते हुए देखा गया था. पिछले तीन सालों से यह खिलाड़ी वापसी के पूरजोर प्रयास कर रहा है. दिनेश कार्तिक अपकमिंग टी20 विश्व कप में भारत की टीम का हिस्सा हो सकते हैं. क्योकि उन्होंने आईपीएल में दमदार बल्लेबाजी का नमूना पेश किया है. दिनेश कार्तिक अभी टीम इंडिया के लिए खेलना चाहते है. उन्होंने आईपीएल के दौरान कहा था कि,

'मेरा बिगर विजन ये है कि  मैं देश के लिए खेलना चाहता हूं. मैं जानता हूं कि विश्व कप नजदीक है. मैं उस विश्व कप टीम का हिस्सा बनना चाहता हूं और भारत को विश्वकप जितवाने में मदद करना चाहता हूं. भारत को मल्टी नेशन टूर्नामेंट जीते हुए काफी समय हो गया है. मैं वह व्यक्ति बनना चाहता हूं जो भारत को ऐसा करने में मदद करे'

team india sunil gavaskar Dinesh Karthik RCB Dinesh Karthik 2022