साल 2021 विराट कोहली के लिए बतौर कप्तान बेहद शानदार रहा. इसी बीच सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने उन्हें एक बड़ा सुझाव दिया है और ये भी कहा है कि नए साल पर उन्हें सचिन तेंदुलकर से क्या पूछना चाहिए. ये सच किसी से नहीं छिपा है कि टीम इंडिया को पूरी दुनिया में नई बुलंदी पर पहुंचाने के लिए कप्तान के साथ ही बाकी खिलाड़ियों ने भी अपना भरपूर सहयोग दिया है. इस साल भारत ने टेस्ट क्रिकेट पर अपनी नई बादशाहत कायम की. ऐसे में सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने विराट (Virat Kohli) को क्या कुछ सलाह दी है इसके बारे में आपको भी बता देते हैं.
Sunil Gavaskar ने कप्तान कोहली को दी बड़ी सलाह
साल 2021 में भारत ने हर मौके पर एक इतिहास रचा. पहले ब्रिस्बेन, लॉर्ड्स, ओवल और फिर सेंचूरियन में वो कारनामा कर दिखाया जिसने हर किसी का दिल जीत लिया. 124 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ टीम इंडिया टेस्ट में एक बार फिर से पहले नंबर पर काबिज हो गई है. खास बात को ये है कि भारतीय पेस अटैक इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ पेस अटैक में से एक है और उसने भारत को कई मैच भी जिताए है.
हालांकि टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली पूरे साल बल्ले से फ्लॉप शो देते हुए नजर आए. बतौर कप्तान तो उन्होंने इस साल कई इतिहास रचे. लेकिन, बतौर बल्लेबाज वो सिर्फ पूरे साल बल्ले से संघर्ष करते हुए दिखाई दिए. इतना ही नहीं 71वें शतक का इंतजार कर रहे फैंस का पूरा साल निकल गया. लेकिन, सूखा नहीं खत्म हुआ. हौरानी की बात तो ये है कि बीते 2 साल बीत चुके हैं और कप्तान के बल्ले से एक भी अंतर्राष्ट्रीय शतक नहीं निकला है.
कैसे सचिन ने अपने कमजोरियों पर पाया था पकड़
सेंचूरियन टेस्ट की बात करें तो पहली में वो 35 रन और दूसरी पारी में 18 रन बनाकर अपना विकेट दे बैठे. इस बारे में मैच के बाद सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) का कहना था कि कोहली को सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को फोन करना चाहिए. इस दौरान उन्होंने साल 2003-4 में भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का भी जिक्र किया. उस दौरान मास्टर-ब्लास्टर ने सिडनी टेस्ट में दोहरा शतक जड़ा था.
इसके बाद दूसरी पारी में भी सचिन ने अर्धशतक जड़ा था. जिससे टीम इंडिया मैच ड्रॉ कराने में सफल रही था और सीरीज 1-1 से बराबरी पर रही. इसके आगे पूर्व कप्तान ने बताया कि कोहली की तरह सचिन को भी ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंदों का पीछा करने की आदत थी जिसे वो सिडनी टेस्ट में कंट्रोल करने में कामयाब रहे. इसलिए कोहली को इस बारे में उनसे सुझाव लेना चाहिए.
नए साल पर कोहली सचिन से इस बारे में करें खास बात
विराट कोहली की कमजोरी पर बात करते हुए सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने अपने बयान में कहा,
'यह शानदार होगा यदि कोहली नए साल के मौके पर सचिन को शुभकामनाएं देने के लिए फोन करें और उनसे पूछें कि साल 2003-4 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्होंने इसी तरह आउट होने के बाद ऑफ स्टंप के बाहर के शॉट्स पर कैसे काबू पाया था.'
इसी सिलसिले में उन्होंने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा,
'सचिन कवर्स में आउट हो रहे थे या विकेट के पीछे. इसके बाद उन्होंने चौथे टेस्ट में फैसला किया कि वो कवर्स में नहीं खेलेंगे. वो सिर्फ मिड-ऑफ या स्ट्रैट और ऑन साइड में ही खेल रहे थे और उसका अंत क्या हुआ. पहली पारी में उन्होंने नाबाद 241 रन और दूसरी पारी में नाबाद 60 रन बनाए.'