'जब रोहित शर्मा रन नहीं बनाते तब तो कोई बात नहीं करता', कोहली के सपोर्ट में हिटमैन के खिलाफ ये क्या बोल गए गावस्कर

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Virat Kohli

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान Virat Kohli के करियर का बुरे दौर से गुजर रहा है। क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में विराट का बल्ला शांत नजर आ रहा है। अपनी खराब फॉर्म की वजह से विराट कोहली आए दिन किसी न किसी दिग्गज खिलाड़ी का निशाना बनते हुए नजर आ रहे हैं। इस बीच टीम इंडिया के कमेंटेटर और पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर विराट की ढाल बनकर खड़े हो गए और टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा की फॉर्म पर सवाल खड़े कर दिए।

Virat Kohli को सुनील गावस्कर ने किया डिफ़ेंड

publive-image

स्पोर्ट्स तक को दिए इंटरव्यू में विराट कोहली का बचाव करते हुए सुनील गावस्कर ने कहा है कि जब रोहित शर्मा के बल्ले से रन नहीं निकलते हैं तो तब कोई बात क्यों नहीं करते हैं। सुनील ने कहा,

‘‘जब रोहित शर्मा रन नहीं बनाते तब तो कोई बात नहीं करता, या कोई दूसरा बल्लेबाज़ रन नहीं बनाता है तब कोई बात नहीं करता है। आप सिर्फ फॉर्म की बात कर रहे हैं, अभी जिस तरह टीम खेल रही है वहां आप कुछ बार फेल हो सकते हैं।’’

सुनील गावस्कर ने चयनकर्ताओं को दी सलाह

India's 16-member team may be like this for Asia Cup

सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया के चयनकर्ताओ को सलाह देते हुए कहा है कि विश्व कप के लिए टीम की घोषणा करने में अभी भी दो महीने बाकी हैं, इसलिए चयन समिति आपके साथ है और टीम की घोषणा करने से पहले सब कुछ परखा जाएगा। इसके बारे में अभी से बात करना ठीक नहीं है, कुछ समय दिया जाना चाहिए।

हाल ही में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने विराट कोहली (Virat Kohli) को टीम इंडिया से बाहर करने की मांग करते हुआ कहा था कि अगर दुनिया के नंबर 2 टेस्ट गेंदबाज अश्विन को टेस्ट टीम से बाहर किया जा सकता है तो आपके नंबर 1 बल्लेबाज को भी बाहर किया जा सकता है। अगर विराट कोहली अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं तो युवाओं को मौका मिलना चाहिए।

कब तक चलेगा Virat Kohli का बुरा दौर?

Virat Kohli

विराट कोहली के बुरे दौर को ढाई साल से ज्यादा का समय हो गया है। ऐसे में सबका यही सवाल है कि आखिर कब तक विराट कोहली का बुरा दौर चलेगा? सब इस प्रश्न का उतर ढूंढने में लगे हुए हैं। हालांकि इसका जवाब अब तक किसी को नहीं मिल पाया है।

नवंबर 2019 में विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ अपना आखिरी शतक लगाया था। इसके बाद से फैंस विराट के 71वें शतक का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन उनका इंतजार थमने का नाम नहीं ले रहा है। हम उम्मीद करते हैं कि विराट कोहली अपनी पुरानी फॉर्म में वापसी कर ले और फैंस के इस इंतजार को खत्म करे।

Virat Kohli Rohit Sharma sunil gavaskar Sunil Gavaskar 2022