KL Rahul: भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर खिलाड़ी केएल राहुल के लिए साल 2023 निजी तौर पर अच्छा और बुरा दोनों रहा है. अच्छा इस मामले में कि इस साल जनवरी में उन्होंने अपनी लांग टाइम गर्ल फ्रेंड आथिया शेट्टी से शादी की. वहीं बुरा इसलिए क्योंकि वे लगातार खराब फॉर्म से जूझते दिखे जिसकी वजह से उन्हें टेस्ट टीम की उपकप्तानी गंवाने के साथ ही टीम से भी बाहर होना पड़ा और इसके बाद IPL में इंजर्ड हो कर वे क्रिकेट से ही दूर हो गए. इसी बीच केएल राहुल (KL Rahul) ससुर और फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) का एक बयान काफी वायरल हो रहा है.
सुनील शेट्टी ने दी के एल राहुल को सलाह
दिग्गज फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने कहा है कि के एल राहुल (KL Rahul) एक अच्छा इंसान है और उसे पति के रुप में पाना अथिया की खुशनसीबी है. इसके साथ ही उन्होंने केएल राहुल को दिए गए सलाह का जिक्र भी किया. जिसमें उन्होंने अपने दामाद को कहा था, "तुम इतने अच्छे भी मत बनो की लोग मानने लगे कि ये अच्छाई की बात है न की तुम्हारी." सुनील शेट्टी के इस बयान से स्पष्ट है कि वे के एल राहुल की तो प्रशंसा करते हैं लेकिन उन्हें दुनियादारी को भी समझने सलाह दे रहे हैं जहां कभी कभी अच्छाई इंसान की कमजोरी बन जाती है.
एनसीए में हैं केएल राहुल
IPL 2023 के दौरान केएल राहुल (KL Rahul) गंभीर रुप से इंजर्ड हो गए थे. इंजरी के बाद उन्हें लंदन में ऑपरेशन कराना पड़ा था जिसके बाद अब वे बेहतर महसूस कर रहे हैं और बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में एक्सपर्ट की देख रेख में अपना फिटनेस पाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं.
कब होगी वापसी?
केएल राहुल (KL Rahul) टीम इंडिया के लिए काफी अहम हैं. खासकर एशिया कप 2023 और विश्व कप 2023 में इन्हें बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज के रुप में प्लेइंग XI में देखा जा रहा है. हालांकि एनसीए या फिर बीसीसीआई की तरफ से फिलहाल के एल राहुल की अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी का कोई संकेत नहीं दिया गया है.
ये भी पढ़ें- शुभमन गिल का करियर तबाह करने पर तुले यशस्वी जायसवाल, अपने इस बयान से मचाई सनसनी