IPL 2022: कोहली की फॉर्म पर केविन पीटरसन का ट्वीट वायरल, सुनील शेट्टी ने रीट्वीट कर जीता फैंस का दिल

Published - 24 Apr 2022, 10:00 AM

IPL 2022

बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने पीटरसन के ट्वीट पर रिएक्ट किया है. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान अपने करियर की सबसे खराब फॉर्म से जूझ रहे है. उसका असर अब आईपीएल में भी दिखने लगा है. वह अभी तक दो बार गोल्डन डक पर आउट हो चुके हैं. इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने विराट कोहली के फॉर्म को लेकर चिंता जताई है. पीटरसन ने कोहली को लेकर एक खास ट्वीट किया था. जिस पर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है

पीटरसन की फॉर्म पर किया ट्वीट

विराट कोहली के फैंस ही नहीं बल्कि दिग्गज खिलाड़ी भी विराट की फॉर्म पर चिंता जता रहे हैं. क्योंकि हर कोई विराट के बल्ले से एक बड़ी पारी निकलते हुए देखना चाहता है. लेकिन, पिछले लंबे समय से वो रन बनाने से लगातार जूझ रहे हैं. इसी बीच इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान की फॉर्म को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा,

'आप एक तथ्य चाहते हैं?, विराट जिस दौर से गुजर रहे हैं, उससे हमारे खेल का हर एक महान खिलाड़ी गुजरा है. एक और तथ्य है?, वे सभी इससे गुजरते भी हैं और फिर से बड़े मंच पर पहुंचते भी हैं.'

पीटरसन के इस ट्वीट पर Suniel Shetty ने जवाब देकर जीता दिल

ipl
Suniel Shetty

सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) क्रिकेट देखना और खेलना काफी पंसद है. जिसके लिए उन्हें मैदान पर क्रिकेट को एंजॉय करते हुए भी देखा जाता है. वह इन दिनों आईपीएल में अपनी बेटी आथिया शेट्टी के साथ लखनऊ की टीम को सपोर्ट करते स्टेडियम में नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही अक्सर अपने ट्वीट को लेकर भी शेट्टी चर्चाओं में बने रहते हैं.

अब एक खिलाड़ी जब आउट ऑफ फॉर्म होता है. तो उसे किन किन परिस्थितियों से गुजरना पड़ता है. इस बात को इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन से अच्छा कौन समझ सकता है. केविन पीटरसन के इस ट्वीट पर लोगों के खूब रिएक्शन आए हैं. तो वहीं एक्टर सुनील शेट्टी ने रिएक्ट करते हुए लिखा कि 'एक महान खिलाड़ी दूसरे महान खिलाड़ी के बारे में बात कर रहा है.' उनके इस ट्वीट की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ की जा रही है.

खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं विराट कोहली

Virat Kohli

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों अपने करियर के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं. कोहली साल 2019 के बाद से ही इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक नहीं लगा पाए हैं तो, वहीं दूसरी ओर आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में भी फ्लॉप होना हर किसी को चौंका रहा है. दरअसल आईपीएल करियर में ऐसा पहली बार हुआ है जब कोहली लगातार 2 मैच में गोल्डन डक का शिकार हुए हैं. विराट ने इस सीजन में खेले 8 मैचों में 17 की औसत से सिर्फ 119 रन बनाए हैं.

Tagged:

Virat Kohli kevin pietersen Suniel Shetty
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर