'भारत की घरेलू क्रिकेटर भी किसी भी दक्षिण अफ्रीका की टीम का सदस्य बनने के काबिल हैं'

author-image
Rubin Ahmad
New Update
t-20 challenge 2022

दक्षिण अफ्रीका की कप्तान सुने लूस (Sune Luus) ने भारतीय घरेलू क्रिकेटर्स को लेकर बड़ा बयान दिया है. हाल ही में भारत में महिला टी-20 चैलेंज खेली गई थी. जिसमें भारतीय महिला खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन दिखाया. घरेलू क्रिकेट से महिला खिलाड़ियों को काफी फायदा हुआ है. इस लीग के जरिए युवा खिलाड़ियों को अपनी काबिलियत दिखाने का मौका मिलता है. इस टूर्नामेंट के जरिए वह अपनी कईयों को नई पहचान मिलती है. हालांकि बीसीसीआई महिला आईपीएल शुरू करने की भी बात कह चुकी है.

Sune Luus ने की भारतीय घरेलू क्रिकेट की तारीफ

t-20 challenge 2022

सुने लूस (Sune Luus) दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट का बड़ा चेहरा हैं. वह मौजूदा टीम की कप्तान भी हैं. उन्होंने वनडे में 100 से अधिक मैच खेले हैं. लूस ने हाल ही में टोरनाडोस के साथ दुबई में फेयरब्रेक इंविटेशनल टूर्नामेंट और सुपरनोवास के साथ महिला टी20 चैलेंज जीता था. उन्होंने भारत के घरेलू क्रिकेट की जमकर तारीफ की है. महिला टी-20 चैलेंज खेलने से भारतीय महिला खिलाड़ियों का काफी फायदा हुआ है. सुने लूस (Sune Luus) ने ईएसपीएन से बातचीत के दौरान कहा कि,

‘आईपीएल का स्तर काफी बेहतर था. फेयरब्रेक में एसोसिएट सदस्यों के खिलाड़ी ज्यादा थे. कुछ लड़कियों ने पहली बार स्पाइक्स पहने थे तो कुछ पहली बार टर्फ विकेट पर खेल रहीं थी’

'भारतीय घरेलू क्रिकेटरों का स्तर ही अलग है'

t-20 challenge Sune Luus

भारत में क्रिकेट को सबसे ज्यादा देखा और पसंद किया जाता है. जबकि क्रिकेट भारत का राष्ट्रीय खेल नहीं है. फिर भी लोग क्रिकेट को देखना पसंद करते हैं. भारतीय महिला टीम भी पुरूषों की टीम से पीछे नहीं है. भारतीय महिला खिलाड़ियों ने विश्वभर में अपना लोहा मनवाया है.

महिला टी-20 चैलेंज में इस साल काफी रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं. जिसमें सुपरनोवास ने महिला टी-20 चैलेंज में तीसरी बार खिताब अपने नाम किया. दक्षिण अफ्रीका की कप्तान सुने लूस (Sune Luus) भी इस विजेता टीम का हिस्सा थीं. उन्होंने भारतीय घरेलू क्रिकेट पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि,

'भारत से इसकी तुलना नहीं हो सकती. भारत में क्रिकेट की दीवानगी है. भारत की घरेलू क्रिकेटर भी किसी भी दिन दक्षिण अफ्रीका टीम का सदस्य होने के काबिल हैं. उनका स्तर ही अलग है. लूस ने माना कि फ्रेंचाइजी लीग अधिक खेलने का असर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर पड़ सकता है'

Sune Luus