अजीत अगरकर ने ढूंढ निकाला हार्दिक की छुट्टी करने वाला ऑल राउंडर, 183 की औसत से कूटे रन, झटके 18 विकेट

Published - 18 Dec 2023, 07:37 AM

Sumit Kumar who took 183 runs and 18 wickets can replace Hardik Pandya in Team India

Hardik Pandya: स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या चोट के कारण फिलहाल टीम इंडिया से बाहर हैं. इस चोट के कारण वह दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से बाहर हो गए हैं. एक तरफ जहां 30 वर्षीय स्टार ऑलराउंडर चोट के कारण क्रिकेट के मैदान से दूर है. वहीं दूसरी ओर घरेलू क्रिकेट से एक बेहद शानदार ऑलराउंडर खिलाड़ी सामने आया है. इस खिलाड़ी ने हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में 183 की औसत से रन बनाए थे. साथ ही 18 विकेट भी लिए. इस खिलाड़ी के इस प्रदर्शन के बाद हार्दिक की टीम इंडिया में जगह खतरे में है. पहले आइए जानते हैं कौन हैं ये खिलाड़ी.

Hardik Pandya की जगह खाने आया ये खतरनाक ऑलराउंडर!

sumit kumar

मालूम हो कि हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में फील्डिंग करते वक्त चोटिल हो गए थे. इस दौरान उनके दाहिने टखने में चोट लग गई थी. इसके बाद से उनकी फिटनेस पर कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है. एक तरफ वह चोटिल हैं तो दूसरी तरफ हाल ही में संपन्न विजय हजारे ट्रॉफी में हरियाणा को चैंपियन बनाने वाले सुमित कुमार ने अपने ऑलराउंडर प्रदर्शन से सभी को अपना फैन बना लिया है. इसलिए उन्हें हार्दिक के रिप्लेसमेंट के तौर पर देखा जा रहा है.

अपने हरफनमौला प्रदर्शन से चौंका चुके हैं सुमित कुमार

3Sumit Kumar

हरियाणा के सुमित कुमार ने विजय हजारे ट्रॉफी में 10 मैच खेले. इन सभी मुकाबलों में खिलाड़ी ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया. उन्होंने 183 की बल्लेबाजी औसत से 183 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने इतने ही मैचों में 16 की गेंदबाजी औसत से 18 विकेट लिए. आपको बता दें कि अगर हरियाणा का यह खिलाड़ी इसी तरह प्रदर्शन करता रहा तो. चयनकर्ता बहुत जल्द इस खिलाड़ी को टीम इंडिया में मौका दे सकते हैं. हालांकि, अगर ऐसा हुआ तो हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya)की जगह खतरे में पड़ सकती है.इसका कारण है वह अक्सर चोट के कारण टीम से बाहर रहते हैं. इसी वजह से वह टेस्ट क्रिकेट में सक्रिय नहीं हैं.

घरेलू क्रिकेट में कुछ ऐसा रहा है सुमित कुमार का प्रदर्शन

इन सभी बातों के आधार पर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya)की टीम इंडिया में जगह को खतरा हो सकता है. चयनकर्ताओं उनके आगे सुमित कुमार जैसा नया युवा खिलाड़ी को आजमा सकते है. इसके अलावा घरेलू क्रिकेट में सुमित कुमार के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने हरियाणा के लिए 9 फर्स्ट क्लास, 27 लिस्ट ए और 45 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने क्रमश: 492, 532 और 574 रन बनाए हैं. इन मैचों में उन्होंने 10, 36 और 43 विकेट लिए हैं.

ये भी पढ़ें : 24 घंटे के अंदर दक्षिण अफ्रीका पर लगा ना मिटने वाला कलंक, 140 साल के क्रिकेट इतिहास में पहली बार बना ये रिकॉर्ड

Tagged:

team india Vijay Hazare Trophy 2023 hardik pandya
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर