क्रिकेट के चाहने वालों की बात करें तो उसमे सचिन तेंदुलकर के फैन सुधीर कुमार (Sudhir Kumar) का नाम ज़रूर लिया जाता है. अब जहां सचिन की बात होती है, वहां उनके जबरा फैन सुधीर का नाम भी लिया जाता है. सुधीर कुमार ने तकरीबन सचिन तेंदुलकर का हर एक मुकाबला मैदान में देखा है. वे सचिन को भगवन मानते हैं. सुधीर सचिन के सबसे बड़े फैन हैं. हालांकि इस वक्त सबसे बड़ी खबर ये आ रही है कि किसी सिलसिले में सचिन के फैन सुधीर (Sudhir Kumar) की एक पुलिसकर्मी ने पिटाई की है.
पुलिसकर्मी ने की Sudhir Kumar की पिटाई
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरपुर ज़िले टाउन थाने के एक पुलिसकर्मी पर महान पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर के फैन सुधीर कुमार (Sudhir Kumar) के साथ मारपीट करने का आरोप है. आपको बता दें कि जिस टाउन थाने के एक पुलिसकर्मी ने सुधीर की पिटाई की है, एक रोज़ सुधीर ने उस टाउन थाने का उद्धघाटन बतौर चीफ गेस्ट के रूप में किया था.
ऐसा बताया जा रहा है कि पहले टाउन थाना के पुलिसकर्मी ने सुधीर को गाली दी और फिर मारने के लिए हाथ उठा लिया, लेकिन फिर बाद में उसने हाथ ना उठाकर सुधीर को दो लात मारी और जमकर गाली बक कर उन्हें स्टेशन से भगा दिया. वहीं इसके बाद पूरे मामले की शिकायत पीड़ित सुधीर कुमार (Sudhir Kumar) ने टाउन डीसीपी रामनरेश पासवान से की और डीसीपी ने उनसे मामले की जांच कर उचित एक्शन लेने का वादा किया है. हालांकि ये पूरा हादसा देर शाम का बताया जा रहा है.
आखिर क्यों सचिन के जबरा फैन पर पुलिसकर्मी ने उठाया हाथ
सूत्रों के अनुसार, गुरुवार को उनके चचेरे भाई किशन कुमार को टाउन थाना पुलिस ने कस्टडी में ले लिया. जब शाम को सुधीर (Sudhir Kumar) दामोदरपुर अपने घर पहुंचे, तो उनको इस बात की सूचना उनके घरवालों से मिली. घरवालों को भी मालूम नहीं था कि पुलिस किशन को क्यों लेकर गई है. सुधीर (Sudhir Kumar) फ़ौरन टाउन थाना पहुंचे तो उन्होंने देखा कि उनके चचेरे भाई लॉकअप में बंद हैं. सुधीर ने किशन से पुछा कि किस वजह से तुम्हे पुलिस ने उठाया है.
तो किशन ने बताया कि उसके एक दोस्त ने ज़मीन खरीदी था, जिसका गवाह किशन को बनाया गया था. और शायद उस ज़मीन को लेकर ही कुछ झगड़ा हुआ था. इसी मामले को लेकर एक पक्ष ने याचिका दायर करवाई थी. जिसकी जानकारी किशन को बिल्कुल भी नहीं थी. ग़ौरतलब है कि जब सुधीर (Sudhir Kumar) अपने भाई से बात कर रहे थे तो, इस बीच एक पुलिसकर्मी सरिस्ता से आए, और झगड़ा करने लगे. फिर कुछ देर बाद उन्होंने सुधीर को गाली देना शुरू कर दिया. इस बात का जब सुधीर ने विरोध किया तो उनके साथ पुलिस स्टेशन में मारपीट की गई. बहरहाल, सुधीर ने इस पूरे मामले की शिकायत डीसीपी रामनरेश पासवान से की है.