अपने लाइफ पार्टनर को लेकर पहली बार बोले सुधीर गौतम, अफ्रीका में भी पार्टनर संग आयेंगे नजर
Published - 29 Dec 2017, 05:02 AM

भारत देश की क्रिकेट के प्रति दीवानगी किसी से भी छिपी नहीं है. भारत में क्रिकेट को भारत के लोग एक धर्म की तरह पूजते है. भारत के दर्शको को क्रिकेट का इतना खुमार है, कि कुछ भावुक दर्शक तो क्रिकेटरो को भगवान की तरह मानते है और ऐसे ही भावुक दर्शक अपने पसंदीदा खिलाड़ियों के लिए कुछ भी करने के लिए हमेशा तैयार रहते है.
सुधीर कुमार भी ऐसे ही दर्शकों में से एक
सुधीर कुमार भी भारत का एक ऐसा ही क्रिकेट फैन है जो भारतीय टीम को हर मैच में सपोर्ट करने पहुंच जाता है. सुधीर कुमार गौतम अपने क्रिकेट के प्रति प्रेम के चलते पुरे देश में फेमस है.
सुधीर कुमार हाथ में तिरंगा लिए और अपने शरीर में भी तिरंगा बनाये व सचिन लिखे हर जगह भारतीय टीम को सपोर्ट करने पहुंच जाते है.
साउथ अफ्रीका भी जायेंगे सुधीर कुमार
सुधीर कुमार अबतक भारत के अलावा पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, बांग्लादेश और दुबई में आयोजित मैच देख चुके है. क्रिकेट को ही अपना लाइफ पार्टनर बना चुके मुजफरपुर (बिहार) के सुधीर कुमार गौतम अब भारतीय टीम के मैच देखने साउथ अफ्रीका भी रवाना हो रहे है. यह पहला मौका होगा जब सुधीर साउथ अफ्रीका में भी भारतीय टीम को सपोर्ट करते हुए नजर आयेंगे.
260 से ज्यादा मैच देख चुके है सुधीर कुमार
आपकों बता दे, कि सुधीर कुमार स्टेडियम में जाकर अबतक कुल 260 से ज्यादा मैच देख चुके है. सुधीर अब साउथ अफ्रीका रवाना होने के लिए भी दिल्ली में वीजा का आवेदन कर चुके है. सुधीर ने बताया है, कि एक कंपनी ने साउथ अफ्रीका दौरे के लिए उनका पूरा खर्च उठाने का वादा किया है.
जहां भी जाता हूं लाइफ पार्टनर क्रिकेट को साथ ले जाता हूं
एक सवाल के जवाब में सुधीर ने कहा, "मेरी मां तो शादी के लिए मुझमे दबाव डालती है, लेकिन इसमें मेरी कोई रूचि नहीं है. मुझे क्रिकेट से बहुत ज्यादा लगाव हो गया है और मैंने क्रिकेट से ही शादी कर ली है और इसे अपना लाइफ पार्टनर बना लिया है. जहां भी जाता हूं लाइफ पार्टनर क्रिकेट को साथ ले जाता हूं."
आपकों यह भी बता दे, कि भारतीय टीम का साउथ अफ्रीका दौरान 5 जनवरी से शुरू होगा. जहां भारतीय टीम पहले तीन टेस्ट मैच की सीरीज खेलेगी. उसके बाद भारतीय टीम 6 वनडे मैच की सीरीज खेलेगी और अंत में भारतीय टीम तीन टी20 मैच की सीरीज साउथ अफ्रीका की टीम के साथ खेलेगी.
Tagged:
IND V SA