आर अश्विन के संन्यास लेने का अब टीम इंडिया को नहीं होगा दुख, अगरकर ने ढूंढ लिया है रिप्लेसमेंट, जो बल्ले-गेंद से कर रहा है कमाल

Published - 10 Dec 2023, 09:31 AM

sudeep kumar can replace r ashwin place in team india after his retirement

R Ashwin: देश में इस वक्त घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी 2023 खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट में एक खिलाड़ी का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है. इस खिलाड़ी ने टूर्नामेंट के हालिया मैच में शानदार प्रदर्शन कर सभी को हैरान कर दिया है. इस खिलाड़ी ने शतक लगाकर सबको चौंका दिया, इस प्रदर्शन के बाद माना जा रहा है कि टीम इंडिया के दिग्गज ऑफ स्पिनर आर अश्विन(R Ashwin) का रिप्लेसमेंट मिल गया है. आइए सबसे पहले आपको बताते हैं कि ये खिलाड़ी कौन है?

R Ashwin के लिए खतरा बना ये खिलाड़ी

मालूम हो कि आर अश्विन ( R Ashwin) टीम इंडिया के दिग्गज स्पिन खिलाड़ियों में से एक हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनका सिक्का बोलता है. लेकिन अब वह 37 साल के हो गए हैं. ऐसे मेंअपने करियर के आखिरी पड़ाव पर हैं. ऐसे में भारतीय चयनकर्ता को अश्विन का विकल्प ढूंढना होगा. हालांकि भारतीय चयनकर्ताओं के सामने घरेलू क्रिकेट का एक ऐसा खिलाड़ी है जो भविष्य में टीम इंडिया में अश्विन की जगह ले सकता है. यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि विजय हजारे ट्रॉफी में बंगाल टीम की कप्तानी कर रहे सुदीप कुमार हैं.

सुदीप कुमार ने बंगाल के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया

Sudip Kumar

आपको बता दें कि सुदीप कुमार घरामी (Sudip Kumar Gharami) टीम इंडिया में आर अश्विन (R Ashwin) की कमी को पूरा कर सकते हैं. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि इस खिलाड़ी का हालिया प्रदर्शन बेहद शानदार है. दरअसल, विजय हजारे टूर्नामेंट में शनिवार को प्री क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया. इस मैच में बंगाल और गुजरात की टीमें आमने-सामने थीं. इस दौरान बंगाल की टीम इस मैच को 8 विकेट से जीतने में कमियाब रही. बंगाल की इस जीत में सुदीप का बहुत बड़ा योगदान रहा. इस मैच में उन्होंने नाबाद शतकीय पारी खेली. इस कारण बंगाल यह मैच जीतने में सफल रहा.

सुदीप कुमार ने ठोका नाबाद शतक

इस मैच में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 289 रन बनाए. इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी बंगाल ने सुदीप कुमार की बदौलत 46 ओवर में ही यह लक्ष्य हासिल कर लिया. आपको बता दें कि लक्ष्य का पीछा करते हुए सुदीप ने 117 रनों की नाबाद पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 9 चोक और 2 छक्के निकले. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 88.63 का रहा. उनकी पारी की बदौलत ही टीम यह मैच आसानी से जीतने में सफल रही.

ये भी पढ़ें: इंग्लैंड के सामने दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सके 9 बल्लेबाज, लगातार दूसरे मैच में अंग्रेजी टीम ने भारत को थमाई शर्मनाक हार

Tagged:

r ashwin team india
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.