पंजाब किंग्स में अचानक इस 22 साल के तूफानी ऑलराउंडर की हुई एंट्री, RR से भिड़ने से पहले करोड़पति खिलाड़ी हुआ पूरे सीजन से बाहर

author-image
Pankaj Kumar
New Update
IPL 2023: पंजाब किंग्स ने राज अंगद बावा की जगह गुरनूर सिंह बरार को टीम में शामिल किया

PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 16 वां सीजन खेल से ज्यादा खिलाड़ियों की इंजरी की वदह से अबतक सुर्खियों में रहा है. लीग में शायद ही कोई ऐसी टीम हो जिसका कोई न खिलाड़ी इंजरी की वजह से पूरे सीजन से बाहर न हुआ हो. इंजर्ड खिलाड़ियों की लिस्ट में एक नाम और जुड़ गया है. ये खिलाड़ी पंजाब किंग्स (PBKS) का है. पहले से ही जॉनी बेयरेस्टो जैसे खिलाड़ी की गैरमौजूदगी का सामना कर रही शिखर धवन की अगुआई वाली पंजाब के लिए ये एक और बड़ा झटका है.

राज अंगद बावा IPL 2023 के पूरे सीजन से हुए बाहर

IPL 2023: इंजरी की वजह से पंजाब किंग्स के राज अंगद बावा पूरे सीजन से बाहर हुए IPL 2023: इंजरी की वजह से पंजाब किंग्स (PBKS) के राज अंगद बावा पूरे सीजन से बाहर हुए

पंजाब किंग्स (PBKS) के ऑलराउंडर राज अंगद बावा (Raj Angad bawa) इंजरी की वजह से पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक बावा को कंधे में परेशानी है जिसके चलते उन्होंने उन्होंने IPL के 16 वें सीजन से अपना नाम वापस ले लिया है. बता दें कि राज अंगद बावा को पंजाब किंग्स (PBKS) ने 2 करोड़ रुपये में खरीदकर सबको चौंका दिया था. बता दें कि उनका (Raj Angad bawa) IPL डेब्यू पिछले साल हुआ था लेकिन वे 2 मैचों में सिर्फ 11 रन बना सके थे.

गुरनूर बरार को टीम में जगह

IPL 2023: राज अंगद बावा की जगह पंजाब किंग्स ने गुरनूर सिंह बरार को टीम में किया शामिल IPL 2023: राज अंगद बावा की जगह पंजाब किंग्स ने गुरनूर सिंह बरार को टीम में किया शामिल

राज अंगद बावा (Raj Angad bawa) के इंजरी की वजह से टीम से बाहर होने के बाद पंजाब किंग्स (PBKS) ने गुरनूर सिंह बरार (Gurnoor Singh Brar) को टीम में जगह दी है. 22 साल के ऑलराउंडर गुरनूर बरार को पंजाब किंग्स ने 20 लाख रुपये में शामिल किया है. गुरनूर बरार (Gurnoor Singh Brar) ने पिछले साल अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था. 5 फर्स्ट क्लास मैचों में वो 107 रन बना चुके हैं वहीं 7 विकेट भी वे ले चुके हैं.

पहले खिताब की तलाश में PBKS

पंजाब किंग्स (PBKS) पंजाब किंग्स (PBKS)

पंजाब किंग्स (PBKS) IPL की ऐसी टीम है जो पिछले 15 साल के दौरान एकबार भी खिताब नहीं जीत पाई है. पंजाब किंग्स ने अबतक जो बेस्ट प्रदर्शन किया है वो IPL 2014 में किया है. IPL 2014 में पंजाब फाइनल में पहुँची थी जहां कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ उसे हार का सामना करना पड़ा था. पिछले कुछ साल से पंजाब प्लेऑफ में भी क्वालिफाई नहीं कर पाई है. शिखर धवन की कप्तानी में पंजाब किंग्स की नजरे पहले खिताब पर हैं जिसकी शुरुआत उन्होंने पहले मैच में जीत से की है.

ये भी पढ़ें- ‘उसे गिल-गायकवाड़ से सीखना..’ 3679 रन बनाने वाले बल्लेबाज को सहवाग ने दिया टीम इंडिया में खेलने का गुरुमंत्र

PBKS Raj Angad Bawa IPL 2023