एशिया कप 2023 से पहले ही राहुल द्रविड ने किया बड़ा खुलासा, खुद बताया पाकिस्तान के खिलाफ क्या होगी भारत की प्लेइंग-XI

author-image
Rubin Ahmad
New Update
team india predicted playing xi against pakistan

Rahul Dravid: एशिया कप 2023 पहला मुकबला पाकिस्तान और नेपाल के बीत 30 अगस्त को खेला जाएगा. वहीं इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए टीम इंडिया भी श्रीलंका के लिए रवाना हो गई है. जहां 2 सिंतबर को पाकिस्तान के भारत (IND vs PAK) के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा. लेकिन इस मैच से पहले टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का बड़ा बयान सामने आया है.

Rahul Dravid ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

publive-image

टीम इंडिया कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नेतृत्व में एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का आगाज करने जा रही है. लेकिन भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल शुरुआती 2 मुकाबले नहीं खेल पाएंगे. जिसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन के खेलने का चांस बन गए हैं. उन्हें मीडिल ऑर्डर में 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए देखा जा सकता है. वहीं हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के केएल राहुल पर सफाई देते हुए कहा,

''मैं आपको राहुल के बारे में क्लैरिटी दे देता हूं कि वह इस वक्त कहां है? वह हमारे साथ है और इस हफ्ते उन्होंने काफी ट्रेनिंग की है. हम उसे जिस रूट पर ले जाना चाह रहे हैं वह उस पर काफी अच्छी तरह प्रोग्रेस कर रहा है. कुछ दिनों के लिए उन्हें एनसीए मॉनिटर करेगा. इसके बद हम उनका आंकलन करेंगे. लेकिन वह शुरुआती दो मैचों में मौजूद नहीं रहेंगे."

एशिया कप में ऐसा होगा भारत का बॉलिंग अटैक

publive-image

लंबे अंतराल के बाद तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी हो चुकी है. जिन्होंने आयरलैंड दौरे पर कमाल की गेंदबाजी की थी. उन्हें एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेलता हुए देखा जा सकता है. उनके अलावा मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को प्लेइंग-11 में मौका मिल सकता है. सिराज इन अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं. वहीं, हार्दिक पांड्या भी पेस बॉलिंग ऑलराउंडर हैं. ये चारों तेज गेंदबाज गेंदबाजी की भूमिका निभा सकते हैं.

श्रीलंकाई पिचों पर इन स्पिनरों का चलगे जादू

Kuldeep Yadav

एशिया कप में तेज गेंदबाजों के साथ-साथ स्पिन गेंदबाजों की बड़ी भूमिका रहने वाली है, क्योंकि श्रीलंकाई पिचों पर स्पिनर अहम किरदार अदा सक सकते हैं.टीम में स्पिन अटैक को मजबूती देने के लिए रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को प्लेइंग-11 में शामिल कर सकती है. दोनों भारतीय स्पिनर विकेटटेकिंग गेंदबाज है जो पहले मैच पाकिस्तान के बल्लेबाजों पर भारी पड़ सकते हैं

पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के लिए भारत की संभावित प्लेइंग-11 : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह

यह भी पढ़े: मुस्लिम होने के बावजूद हिन्दू देवी-देवताओं की पूजा करता है ये भारतीय क्रिकेटर, साईं बाबा का है सबसे बड़ा भक्त

Rahul Dravid asia cup 2023 IND vs PAK