"ऐसी हार दर्द देती है", दिल्ली टेस्ट की शर्मनाक हार पर बौखलाए पैट कमिंस, बल्लेबाजों को सुनाई खरी-खोटी

Published - 19 Feb 2023, 09:52 AM

Pat Cummins Post Match Statement Delhi Test

Pat Cummins: भारत दौरे पर ऑस्ट्रेलिया का शर्मनाक प्रदर्शन जारी है. नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट के तीसरे ही दिन पारी और 132 रन से हारने वाली ऑस्ट्रेलिया दिल्ली में हुए दूसरे टेस्ट को भी 3 दिन से आगे नहीं ले जा सकी और तीसरे ही दिन उसे 6 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. लगातार हार किसी भी टीम को तोड़ देती है और किसी कप्तान के लिए इसका जवाब देना काफी मुश्किल हो जाता है. कुछ ऐसा ही हाल ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) का भी है जो दूसरे टेस्ट के खत्म होने के बाद हुए प्रेजेंटेशन के दौरान दिखा.

क्या कहा कमिंस ने?

Australia captain Pat Cummins confident of being fit for Adelaide Test - Sportstar

लगातार दूसरी शर्मनाक हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) के पास अपनी हार को डिफेंड करने के लिए शब्द नहीं थे. प्रेजेंटेशन के दौरान कमिंस ने कहा, 'मैंने सोचा था कि पहली पारी में 260 एक अच्छा स्कोर था. लेकिन हमारी अच्छी गेंदबाजी के बावजूद एक दो साझेदारियों के दम पर भारत 260 तक पहुंचने में कामयाब रहा. दोनों टीमों की एक-एक पारी तक मैच बराबरी पर था लेकिन इसके बाद हम फिसल गए और मैच हाथ से निकल गया.'

हार दुख देती है

We need to be brave and proactive: Pat Cummins | Deccan Herald

पैट कमिंस (Pat Cummins) ने कहा कि, 'हमें अपने प्रदर्शन पर समीक्षा की जरुरत है. हमें देखना होगा कि हम आखिर कहां फिसल रहे हैं. हमें देखना होगा कि हम कहां फिसल रहे हैं. बल्लेबाजों को शॉट चयन में बदलाव लाना होगा. हमने दोनों टेस्ट मैचों में निराशाजनक प्रदर्शन किया खासकर दिल्ली में, हम यहां अच्छी स्थिति के बावजूद हारे. ऐसी हार हमेशा दुख देती है.'

क्लिन स्वीप का डर

लगातार दो टेस्ट हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया पर सीरीज में 4-0 से हार का खतरा मंडराने लगा है. इसकी वजह है ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन. स्पिन के खौफ में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज क्रीज पर टिकने की हिम्मत नहीं दिखा पा रहे हैं. भारत आने से पहले मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड आदि सभी शानदार फॉर्म में थे लेकिन भारत में उनके बल्ले को जैसे जंग लग गई है और वे रन बनाने में पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए हैं. अगर इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन ऐसा ही रहा तो ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में 4-0 की हार से कोई नहीं रोक सकता.

ये भी पढ़ें- रोहित-द्रविड़ ने नहीं समझा किसी लायक, उसी जयदेव उनादकट ने रणजी फाइनल में काटा बवाल, 9 विकेट लेकर सौराष्ट्र को बनाया चैंपियन

Tagged:

ind vs aus pat cummins