एशिया कप 2025 में पहली बार देखने को मिलेगा ऐसा अनोखा नजारा, पाकिस्तान के 3 खिलाड़ी बने कप्तान
Published - 08 Sep 2025, 03:23 PM | Updated - 08 Sep 2025, 03:48 PM

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की शुरुआत 9 सितंंबर से होने जा रही है. इस बार 8 टीमों टूर्नामेंट का हिस्सा होगी. जिनके बीच सभी मैच UAE के अबू धाबी और दुबई शहर में खेले जाएंगे. भारत में इन मैचों का लुफ्त रात 8 बजे से उठाया जा सकता है. भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीम 14 सितंबर को आमने-सामने होगी.
इस महामुकाबले का बड़ी बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. फैंस दोनों टीमों के बीच कड़ी से कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. वहीं इस बार एक एशिया कप में एक बार गौर करने वाली है जिस पर बहुत कम लोगों का ध्यान गया होगा. इस बार एशिया कप में 1 या 2 नहीं बल्कि पाकिस्तान के 3 खिलाड़ी कप्तानी करते हुए नजर आएंगे.
सलमान अली आगा Asia Cup 2025 में संभालेंगे पाकिस्तान की कमान
पाकिस्तान क्रिकेट टीम एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में हिस्सा लेने के लिए दुबई पहुंच चुकी है. जहां पाकिस्तान अपना पहला मैच 12 सितंबर को ओमान के खिलाफ दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, में खेलेगी. पीसीबी ने इस टूर्नामेंट के लिए युवा खिलाड़ी सलमान अली अगा को कप्तान के रूप में चुना है.
वह इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान टीम का नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे. सलमान अली आगा पहली बार एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में कैप्टेंसी करते हुए नजर आएंगे. हाल ही में सलमान अली आगा की कप्तानी में पाकिस्तान ने त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में अफगानिस्तान को ट्रॉफी अपने नाम की है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि जब उनका सामना 14 सितंबर को भारत जैसी बड़ी टीम से होगा तो वह कप्तानी का प्रेशर कैसे हैंडल कर पाते हैं.
ये 2 पाकिस्तानी यूएई और हांगकांग के लिए करेंगे कैप्टेंसी
इस बार एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में मेजबान यूएई और हांगकांग की टीम भी हिस्सा है. हांगकांग की टीम ग्रुप बी का हिस्सा है और यूएई ग्रुप ए का हिस्सा है. क्या आप जानते हैं कि इन दोनों टीमों की कप्तानी पाकिस्तान में जन्मे क्रिकेटर्स करते हुए नजर आएंगे.
संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई टीम के कप्तान के रूप में मोहम्मद वसीम को चुना गया है. जिनका जन्म पाकिस्तान के खानेवाल जिले में हुआ था. वह काफी लंबे समय से यूएई के लिए क्रिकेट खेल रहे हैं. उनके पास इस देश की नागरिकता भी है.
वहीं हांगकांग टीम के लिए एशिया कप 2025 में यासिम मुर्तजा को कप्तान के रूप में चुना गया है, जिनका जन्म पाकिस्तान के प्रांत सियालकोट में हुआ. बता दें कि यासिम मुर्तजा हांककांग में शिफ्ट हो चुके हैं. ऐसे में 3 पाकिस्तानी खिलाड़ी एशिया कप में अलग-अलग टीमों के लिए कैप्टेंसी करते हुए नजर आएंगे.
भारत के 2 खिलाड़ी होंगे कप्तान
एशिया कप 2025 में भारत की ओर से कप्तानी करने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव के पास है जो इस टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. जबकि दूसरे भारतीय के रूप में ओमान क्रिकेट टीम की कमान भारतीय मूल के जतिदर सिंह के पास है. उनका जन्म पंजाब के लुधियाना में हुआ था. वह ओमान के लिए क्रिकेट खेलते हैं.
Asia Cup 2025 का शेड्यूल यहां देखें
तारीख | मुकाबला | मैदान | समय (IST) |
---|---|---|---|
9 सितम्बर | अफगानिस्तान बनाम हांगकांग | शेख ज़ायेद स्टेडियम, अबू धाबी | शाम 6:30 |
10 सितम्बर | यूएई बनाम भारत | दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम | शाम 6:30 |
11 सितम्बर | बांग्लादेश बनाम हांगकांग | शेख ज़ायेद स्टेडियम, अबू धाबी | शाम 6:30 |
12 सितम्बर | ओमान बनाम पाकिस्तान | दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम | शाम 6:30 |
13 सितम्बर | बांग्लादेश बनाम श्रीलंका | शेख ज़ायेद स्टेडियम, अबू धाबी | शाम 6:30 |
14 सितम्बर | भारत बनाम पाकिस्तान | दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम | शाम 6:30 |
15 सितम्बर | हांगकांग बनाम श्रीलंका | दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम | शाम 6:30 |
15 सितम्बर | यूएई बनाम ओमान | शेख ज़ायेद स्टेडियम, अबू धाबी | दोपहर 4:00 |
16 सितम्बर | अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश | शेख ज़ायेद स्टेडियम, अबू धाबी | शाम 6:30 |
17 सितम्बर | यूएई बनाम पाकिस्तान | दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम | शाम 6:30 |
18 सितम्बर | अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका | शेख ज़ायेद स्टेडियम, अबू धाबी | शाम 6:30 |
19 सितम्बर | भारत बनाम ओमान | शेख ज़ायेद स्टेडियम, अबू धाबी | शाम 6:30 |
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया में सरफराज खान की वापसी के लिए हजारों किलोमीटर दूर से उठी आवाज, इस दिग्गज ने अगरकर-गंभीर से लगाई गुहार
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर