युवराज सिंह के 6 छक्कों पर 17 साल के बाद सामने आया स्टुअर्ट ब्रॉड का रिएक्शन, बोले - “मेरी किस्मत अच्छी थी नहीं तो…”

Published - 21 Sep 2024, 05:52 AM

Yuvraj Singh के 6 छक्कों पर 17 साल के बाद सामने आया स्टुअर्ट ब्रॉड का रिएक्शन, बोले - “मेरी किस्मत अ...

टी20 विश्व कप 2007 में युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के 6 छक्कों को 17 साल पूरे हो चुके हैं लेकिन आज भी वो लम्हा हर किसी भारतीय के दिल में बसा हुआ है। 18वें ओवर में बल्लेबाज करते हुए युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया था।

टी20 क्रिकेट में यह कारनामा करने वाले युवराज (Yuvraj Singh) सबसे पहले खिलाड़ी बने थे। स्टुअर्ट ब्रॉड उस समय पर युवा गेंदबाज थे। लेकिन आजकी तारीख में ब्रॉड का नाम दुनिया के शानदार गेंदबाजों में किया जाता है। 17 साल के बाद उस ओवर पर ब्रॉड का रिएक्शन सामने आया है। आइए जानते हैं उन्होंने इस बात का जिक्र करते हुए क्या कहा।

यह भी पढ़िए- अर्शदीप सिंह ने किया जबरदस्त कमबैक, दिलीप ट्रॉफी में झटके विकेट पर विकेट, अब टेस्ट में डेब्यू तय

Yuvraj Singh के रिकॉर्ड को पूरे हुए 17 साल

भारत के दाएं हाथ के पूर्व ताबड़तोड़ बल्लेबाज युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने 17 साल पहले टी20 विश्व कप में अपना रौद्र रूप दिखाया था। जिसे देख पूरे क्रिकेट जगत में खलबली मच गई थी। इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ही ओवर में 6 छक्के लगाकर युवराज ने तहलका मचा दिया था। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 218 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया था।

Yuvraj Singh के रिकॉर्ड पर सामने आया ब्रॉड का रिएक्शन

साल 2007 में बने इस रिकॉर्ड के ऊपर अब गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड का रिएक्शन भी सामने आया है। उस लम्हे को याद करते हुए उन्होंने कहा

"मैंने उस मैच को दोबारा कभी नहीं देखा है। मुझे यह मानना पड़ेगा कि मेरी किस्मत अच्छी थी कि मेरी एक गेंद को नो-बॉल करार नहीं दिया गया था। उस ओवर में शायद 7 छक्के आ सकते थे।"

दरअसल उस ओवर में एक गेंद युवराज सिंह की कमर से ऊपर की थी लेकिन अंपायर की तरफ से उसे नो बॉल करार नहीं दिया गया था।

ब्रॉड के नाम 800 से ज्यादा इंटरनेशनल विकेट

जिस समय एक ओवर में 6 छक्कों का रिकॉर्ड बना था उस वक्त ब्रॉड और युवराज (Yuvraj Singh) दोनों ही युवा खिलाड़ी थे। आज के समय में ब्रॉड का नाम दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों में शुमार होता है। इंग्लैंड की तरफ से खेलते हुए ब्रॉड ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 800 से ज्यादा विकेट ले चुके हैं। इग्लैंड क्रिकेट लिए उन्होंने लंबे समय तक टेस्ट क्रिकेट खेला और कई बार टीम की जीत में अहम योगदान निभाया।

यह भी पढ़िए- शुभमन गिल के नाम हुआ यह रिकॉर्ड, विराट-रोहित कोई नहीं है आस पास

Tagged:

T20 WC yuvraj singh stuart broad
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.