Stuart Broad: इंग्लैंड टीम के स्टार गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के लिए एजबेस्टन टेस्ट ठीक ठाक रहा है. पहली इनिंग में भारतीय टीम के खिलाफ शुरूआत में वो भले ही हावी होते हुए दिखाई दिए लेकिन, इसके बाद उनका दबदबा खत्म होता हुआ दिखाई दिया. इस मैच में उनके नाम टेस्ट क्रिकेट का सबसे महंगा ओवर फेंकने का शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया.
इतना ही नहीं अंपायर ने भी उन्हें अपने निशाने पर लिया और उनकी जोरदार क्लास लगाई. Stuart Broad से जुड़ा एक वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देख फैंस के भी होश उड़ गए हैं.
Stuart Broad को अंपायर ने लाइव मैच में लगाई लताड़
वायरल हो रही ब्रॉड की इस वीडियो में देख सकते हैं कि अंपायर उन्हें चुपचाप बैटिंग करने की नसीहत देते हुए दिखाई दे रहे हैं. स्टुअर्ट ने भारतीय टीम के खिलाफ रिशेड्यूल टेस्ट में कुल 3 विकेट लिए हैं. पहली इनिंग में उन्हें सिर्फ एक सफलता हाथ लगी. जबकि दूसरी पारी में उन्हें सिर्फ 2 विकेट से ही संतुष्ट करना पड़ा. लेकिन, इस दौरान जो घटनाएं उनके साथ हुई वो किसी बुरे सपने से कम नहीं रही.
पहले भारतीय कप्तान ने इंग्लिश गेंदबाज के एक ओवर में 35 रन जड़े. वहीं अब अंपायर ने भी उन्हें कड़ी चेतावनी दी है. यह पूरा वाकया एजबेस्टन टेस्ट के तीसरे दिन के दौरान का है जब अंग्रेजी टीम के लिए सैम बिलिंग्स और स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) बल्लेबाजी कर रहे थे. तभी अंग्रेजी गेंदबाज अंपायर से खफा नजर आए और दोनों के बीच बहस शुरू हो गई. इसी बहस के बाद तो अंपायर ने ब्रॉड की लाइव मैच में ही अच्छे क्लास ली.
ब्रॉडी, ब्रॉडी बैटिंग करो और चुप रहो- अंपायर
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में अंपायर रिचर्ड केटलबरो को स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) को चेतावनी देते हुए स्पष्ट तौर पर सुना जा सकता है. अंपायर ने ब्रॉड (Stuart Broad) से कहा,
'हमे अंपायरिंग करने दो और तुम बल्लेबाजी करो ठीक है? वरना तुम एक बार मुसीबत में पड़ने वाले हो.' रिचर्ड केटरबरो ने आगे कहा, 'ब्रॉडी, ब्रॉडी बैटिंग करो और चुप रहो.'
https://twitter.com/SirFredBoycott/status/1544040715751411713?s=20&t=iRiSRjfsCxTtKSdIz-tSgg
जीत के बेहद करीब है अंग्रेजी टीम
बात करें भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे 5वें रिशेड्यूल टेस्ट मैच की तो इंग्लैंड की टीम चौथे दिन का खेल खत्म होने तक मजबूत स्थिति में है और जीत के भी बेहद करीब नजर आ रही है. 3 विकेट के नुकसान पर अंग्रेजी टीम ने 259 रन बना लिए हैं. अब जीत के लिए मेजबान को सिर्फ 119 रनों की दरकार है और हाथ में पूरे सात विकेट हैं. जो भारत के लिए बड़ी मुसीबतें खड़ी कर सकते हैं.