WATCH: 36 की उम्र में स्टुअर्ट ब्रॉड ने काटा बवाल, 42 गेंदों में तोड़ा 16 साल पुराना रिकॉर्ड, ताश के पत्तों की तरह बिखरी आयरलैंड

Published - 02 Jun 2023, 08:49 AM

WATCH: 36 की उम्र में स्टुअर्ट ब्रॉड ने काटा बवाल, 42 गेंदों में तोड़ा 16 साल पुराना रिकॉर्ड, ताश के...

एक जून को आयरलैंड (ENG vs IRE) के खिलाफ शुरू हुए एकमात्र टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड के गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) ने कातिलाना गेंदबाजी कर बल्लेबाजों पर जमकर तहलका मचाया। उनकी रफ़्तारभरी गेंदों के सामने आयरलैंड की टीम कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सकी। स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) ने पहले पारी में कुल पांच विकेट झटकाई। जिसकी वजह से आयरलैंड क्रिकेट टीम 56.2 ओवर में 172 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। इसके जवाब में मेजबान टीम ने शानदार अंदाज में पारी का आगाज किया।

Stuart Broad की गेंदबाजी ने बरपाया कहर

Stuart Broad

टॉस जीतकर इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने आयरलैंड क्रिकेट टीम (ENG vs IRE) को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। जेम्स मक्कलम ने आयरलैंड को अच्छी शुरुआत दिलाने की कोशिश की। लेकिन ऐसे करने में वह नाकाम रहें। उन्होंने 108 रन गेंदों पर 36 रन बनाए। हालांकि, जेम्स मक्कलम टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज रहे।

दूसरे सलामी बल्लेबाज पीजे मूर 10 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। पॉल स्टर्लिंग ने 30 रन और कार्टिस कैम्फर ने 33 रन जोड़े। लोर्कान टकर 18 रन, एंडी मैक्ब्राइन 19 रन और मार्क ऐडेयर 14 रन बनाकर आउट हुए। एंडी बैलबर्नी और हैर टेकटर बिना खाता खोले पबवेलीयन लौटे। ऐसे प्रदर्शन के बाद आयरलैंड क्रिकेट टीम अपनी पहले पारी में 56.2 ओवर में 172 रन पर ऑलआउट हो गई।

जेम्स मक्कलम, पीजे मूर, एंडी बैलबर्नी, हैरी टेकटर और मार्क ऐडेयर का विकेट स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) ने लिया। पॉल स्टर्लिंग, लोर्कान टकर और कर्टिस कैम्फर जैक लीच का शिकार बने। एंडी मैक्ब्राइन और फ़िन हैंड का विकेट मैथ्यू पॉट्स की गेंद पर गिरा।

‘उसकी किस्मत ने साथ नहीं दिया…. Stuart Broad की कुटाई पर साथी खिलाड़ी ने दिया बयान

ENG vs IRE: इंगलैंड की शानदार शुरुआत

Ben Duckett and Ollie Pope

जवाब में इंग्लैंड क्रिकेट टीम (ENG vs IRE) ने अपनी पहली पारी का आगाज शानदार अंदाज में किया। जैक क्रोली और बेन डकेट ने ओपनिंग करते हुए अर्धशतक जड़ा। हालांकि, जैक क्रोली 45 गेंदों पर 56 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने अपनी में 11 छक्के लगाए। फिन हैंड ने अपनी ही गेंद पर उनका कैच लपका।

वहीं, पहले दिन का खेल खत्म होने तक बेन डकेट 60 रन और ऑली पॉप 29 रन बनाकर नाबाद रहें। इन पारियों की मदद से मेजबान टीम ने स्कोरबोर्ड पर एक विकेट के नुकसान पट 152 रन लगाए। बात दें कि ये मैच (ENG vs IRE) चार जून तक लॉर्ड्स में खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें - स्टुअर्ट ब्रॉड ने सरेआम उड़ाया बेन स्टोक्स का मज़ाक, ट्वीट कर लिए जमकर मज़े, वायरल हुई चैट

Tagged:

ENG vs IRE England Cricket Team stuart broad
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.