Stuart Broad Net Worth: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (ENG vs AUS) के बीच 5 टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज खेली जा रही है. इस टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला केनिंग्टन ओवल, लंदन में खेला जा रहा है. इस दौरान इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad retirement) ने संन्यास की ऐलान कर सबको चौका दिया. एशेज सीरीज के 5वें मैच में वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल रहे हैं. तीसरे दिन के खेल के बाद ब्रॉड ने घोषणा कर दी है. बता दें कि स्टुअर्ट ब्रॉड क्रिकेटर के साथ एक बिजनेसमेन भी है. उनकी कुल संपत्ती (Stuart Broad Net Worth) के बारे में जानकर आप भी दंग रह जाएंगे.
Stuart Broad हैं इतनी संपत्ती के मालिक
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) दुनिया के सबसे सफल गेंदबाजों में शुमार होते हैं. जब से ब्रॉड ने संन्यास का ऐलान किया है. तब से उनके बारे में नई-नई जानकारियां सामने आ रही है. लोग उनकी संपत्ती (Stuart Broad Net Worth) के बार में जानने के लिए काफी उत्सुक है.
खेलटॉक के मुताबिक, स्टुअर्ट ब्रॉड की नेट वर्थ 69 मिलियन डॉलर्स (5 अरब 67 करोड़ ) है. इंग्लैंड में स्टुअर्ट ब्रॉड की पब चैन है. जोकि काफी ज्यादा सक्सेसफुल भी ह.। इसके अलावा उन्होंने रियल एस्टेट प्रॉपर्टीज में भी इन्वेस्ट किया है. जिसके बारे में कोई खुलासा इंटरनेट पर नहीं किया गया है.
बता दें कि स्टुअर्ट हैरी गर्ने ब्रॉड के बिजनेस पार्टनर हैं. दोनों मिलकर नॉटिंघम में एक पब चैन चला रहे हैं, जिसका नाम 'टैप एंड रन' है.वहीं अब गर्ने और ब्रॉड ली कैश (पीच पब्स के फाउंडर) के इन्वेस्टमेंट के जरिए आने वाले सालों में और क्लब्स खोलने का प्लैन कर रहे हैं.
स्टुअर्ट ब्रॉड के गैरेज में एक से बढ़कर महंगी कार
स्टुअर्ट ब्रॉड के लाइफ स्टाइल की बात करें तो वह इंग्लैंड के सफल क्रिकटर है तो महंगा लाइफ स्टाइल तो जीते ही होंगे. इस बात में कोई संदेह नहीं हैं. इस इंग्लिश खिलाड़ी धोनी की तरह महंगी-महंगी गाडियां अपने गैरेज मे खड़ी करने का काफी शौक है. बता दें कि स्टुअर्ट ब्रॉड के पास जैगुवार एफ-टाइप है, जो उनकी कार कलैक्शन में सबसे प्रेमियम कार्स में से एक है.
यह एक स्पोर्टस कार है इस कार का प्राइज 62,500 पौंड (66.4 लाख) है. इसके अलावा ब्रॉड के पास टोयोटा लैंड क्रूजर है. जोकि 70,000 पौंड (74.37 लाख) की है. वहीं ब्रॉड के पास मर्सिडीज एएमजी जीटीएस भी है, जोकि 2 करोड़ 10 लाख की बताई जाती है.
Stuart Broad Net Worth: क्रिकेट से कमाते हैं करोड़ो
अंत में बात स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) की कमाई के स्रोत (Stuart Broad Net Worth) की करते हैं. इस खिलाड़ी इग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के साला करार है. उन्हें क्रिकेट फीस के रूप में एक साल में तकरीबन 650,000 पौंड फिक्स सैलरी मिलती है. जोकि लगभग 6.9 करोड़ है. यह बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के ए ग्रेड से भी ज्यादा सैलरी है. वहीं ब्रॉड को एक टेस्ट मैच खेलने के 12,500 पौंड (13.30 लाख) मिलते हैं. जबकि विराट कोहली (Virat Kohli) को एक टेस्ट मैच के लिए 15 लाख, वनडे के लिए 3 लाख और टी20 इंटरनेशनल मैच के लिए 3 लाख रूपये की फीस मिलती है.
Stuart Broad का ऐसा रहा करियर
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad retirement) के करियर की बात करें तो37 साल के ब्रॉड ने 2006 में इंग्लैंड के लिए डेब्यू किया था. उनका करियर करीब 17 साल लंबा रहा. इस दौरान उन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी से इंग्लिश टीम को काफी मैच जीताए.
स्टुअर्ट ब्रॉड विकेट लेने के मामले में दिग्गज गेंदबाजों की लिस्ट में शुमार होते हैं. उन्होंने 167 टेस्ट खेले हैं. जिसमें घातक गेंदबादी करते हुए 602 विकेटअपने नाम किए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही एशेज सीरीज में उन्होंने हाल ही अपने 600 विकेट पूरे किए थे.
यह भी पढ़े: बेहद हॉट और खूबसूरत हैं सूर्यकुमार यादव की बहन, ये सुंदरियां भी उनके आगे भरती हैं पानी